27 DECFRIDAY2024 12:09:56 PM
Nari

गर्मी से बचने के लिए पहाड़ों की सैर पर निकले लोग, अप्रैल में ही होटल हुए बुक

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 02 Apr, 2022 01:17 PM
गर्मी से बचने के लिए पहाड़ों की सैर पर निकले लोग, अप्रैल में ही होटल हुए बुक

पहाड़ों पर खुशनुमा मौसम का आनंद लेने लोग हिमाचल प्रदेश के तरफ बढ़ रहे है। शिमला, मनाली, धर्मशाला, कसौली और डलहौजी सैलानियों से गुलजार होने लगे हैं। क्योंकि हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने के बाद कोविड-19 संबंधी पाबंदियां वापस लेने का फैसला किया है लेकिन लोगों को मास्क पहनते रहने और हाथों को धोते रहने की सलाह दी है।

PunjabKesari

वैसे तो लोग  मई जून के समय पहाड़ों की सैर पर निकलते थे, लेकिन इस बार तो मार्च से ही भीड़ बढ़नी शुरु हो गई है। लोगों ने  एडवांस में ही बुकिंग करवाना शुरू कर दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि अप्रैल में ही शिमला, मनाली जेसे शहरों में हलचल शुरु हो जाएगी और जुलाई तक वहां भीड़ रहने की उम्मीद है।

PunjabKesari

एक रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली से रोजाना 50 से 60 वोल्वो बसें पर्यटकों को लेकर मनाली पहुंच रही हैं। कसौली, धर्मशाला और डलहौजी भी सैलानियों से गुलजार होने लगे हैं। क्योंकि हिमाचल प्रदेश में कदम रखते ही लोग यहां की वादियों में खो जाते हैं। यहां पर कुछ जगह ऐसी है, जिसकी हवा सैलानियों को दीवाना बना देती है, इसलिए तो लोग गर्मियों में यहां छुट्टियां मनाने पहुंचते हैं। 

PunjabKesari

राज्य राजस्व विभाग के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने हाल ही में  आदेश पारित करते हुए कहा कि- राज्य में कोविड की मौजूदा स्थिति और संक्रमण दर में कमी आने के साथ स्थिति में सुधार आने तथा महामारी से निपटने में सरकार की तैयारी को देखते हुए ये फैसला किया है कि कोविड-19 निषेध उपायों के लिए आपदा प्रबंधन कानून के प्रावधानों को लागू करने की अब कोई आवश्यकता नहीं है। 

PunjabKesari

आदेश में कहा गया है कि बहरहाल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की चेहरे पर मास्क लगाने और हाथ की स्वच्छता बनाए रखने समेत कोविड निषेध उपायों पर परामर्श जारी रहेगा। इसके अनुसार, संक्रमण के मामलों में जब भी वृद्धि होगी तो डीडीएमए स्थानीय स्तर पर अति सक्रिय कार्रवाई करने पर विचार कर सकता है।
 

Related News