22 NOVFRIDAY2024 12:44:08 AM
Nari

Green Tea के ये रीयूज सुनेंगे तो आप भी नहीं फेंकेगे इस्तेमाल किए Tea Bags

  • Edited By neetu,
  • Updated: 13 Sep, 2021 10:40 AM
Green Tea के ये रीयूज सुनेंगे तो आप भी नहीं फेंकेगे इस्तेमाल किए Tea Bags

ग्रीन टी एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-एजिंग आदि गुणों से भरपूर होती है। इसके सेवन से वजन कंट्रोल रहने से लेकर इम्यूनिटी स्ट्रांग होती है। मगर आमतौर पर इसका सेवन करने के बाद इसे फेंक देते हैं। मगर ये इस्तेमाल की हुई ग्रीन टी आप स्किन संबंधी समस्याएं सुलझाने के लिए कर सकती है। जी हां, इसमें मौजूद एंटी-एजिंग गुण त्वचा को गहराई से पोषित करने में मदद करती है। ऐसे में चेहरा साफ, निखरा, जवां और खिला-खिला नजर आता है। चलिए जानते हैं इस्तेमाल की हुई ग्रीन टी को दोबारा यूज करने का तरीका व फायदे...

आंखों की सूजन होगी दूर

आप ग्रीन टी का इस्तेमाल आंखों की सुंदरता बढ़ाने के लिए कर सकती है। इसके लिए इस्तेमाल की हुई ग्रीन टी बैग्स को फ्रिज में रखकर ठंडा करें। उसके बाद आंखों को बंद करके उनपर 5-10 मिनट तक ये ग्रीन टी बैग्स रख दें। ग्रीन टी में मौजूद टैनिन ढीली स्किन में कसाव लाने में मदद करता है। साथ ही आंखों के नीचे सूजन, पफी आई की समस्या से छुटकारा मिलेगा।‌‌

PunjabKesari

मुंह के छालों से मिलेगा छुटकारा

अक्सर अधिक गर्म व मसालेदार खाने से मुंह में छाले हो जाते हैं। इसके कारण भोजन खाने में भी समस्या होती है। ऐसे में आप ग्रीन टी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले इस्तेमाल किए हुए ग्रीन टी बैग्स को फ्रिज में रख कर ठंडा करें।‌‌अब इसे छालों पर 5-10 मिनट तक रख दें। ऐसा कुछ दिन लगातार करने से आपको आराम मिलेगा।

फेस स्क्रब करें तैयार

ग्रीन टी पोषक तत्व, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होती है। इसलिए यह एक बेहतरीन एक्सफोलिएट स्क्रब है। इसके लिए एक कटोरी में ग्रीन टी बैग्स की पत्तियां डालें। अब इसमें थोड़ी सी चीनी और जरूरत अनुसार पानी डालकर मिलाएं। अब हल्के हाथों से चेहरे की 5 मिनट तक स्क्रबिंग करें। इससे स्किन गहराई से साफ होकर टाइट होती है। ब्लैक व व्हाइट हेड्स से छुटकारा मिलता है। ऐसे में चेहरा साफ, निखरा, मुलायम व जवां नजर आता है।

PunjabKesari

फेस पैक बनाएं

आप ग्रीन टी बैग्स से फेसपैक बनाकर भी लगा सकती है। इसके लिए एक बाउल में इस्तेमाल की हुई ग्रीन टी बैग्स की पत्तियां डालें। अब इसमें चुटकीभर बेकिंग सोडा और जरूरत अनुसार शहद मिलाएं। तैयार पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर 10 मिनट तक लगाएं। बाद में इसे पानी से धो लें। इससे स्किन टाइट होती है। त्वचा गहराई से पोषित होती है। चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है।

बालों के लिए फायदेमंद

आप बालों के लिए भी ग्रीन टी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह बालों पर कंडीशनर की तरह काम करता है। इससे बालों का रूखापन, झड़ना बंद होता है। ऐसे में बाल सुंदर, घने, शाइनी नजर आते हैं।‌‌‌ इसके लिए पैन में जरूरत अनुसार पानी और कुछ ग्रीन टी बैग्स डालकर 10-15 मिनट तक उबालें। फिर इसे रातभर अलग दें। अगली सुबह शैंपू के बाद इसे कॉटन की मदद से इसे स्कैल्प से लेकर पूरे बालों पर लगाएं।‌‌ इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में ताजे पानी से बाल धो लें।    

PunjabKesari

पिंपल्स करें दूर

ग्रीन टी एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-बायोटिक, एंटी-एजिंग आदि गुणों से भरपूर होती है। ऐसे में इसे चेहरे पर लगाने से पिंपल्स पैदा करने वाले बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं। साथ ही त्वचा को ठंडक मिलती है। इसके लिए इस्तेमाल किए हुए ग्रीन टी बैग्स को ठंडा करके चेहरे पर रखें।‌

 

Related News