बहुत से लोग पहाड़ों पर घूमने के शौकीन होते हैं लेकिन वह लैंडस्लाइड के चलते पहाड़ों पर घूमने से डरते हैं। हालांकि लैंडस्लाइड को रोकना हम सभी के हाथ में नहीं है क्योंकि ये एक प्राकृतिक आपदा है हालांकि आप पहाड़ों पर घूमने के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखकर अपने यहां पर घूमने का सपना पूरा कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में....
ट्रिप प्लान करने से पहले रखें इस बात का ध्यान
यदि आप किसी पहाड़ वाली जगह पर जा रहे हैं तो पहले उस जगह की अच्छी तरह से जानकारी लें। भले ही थोड़ी रिसर्च कर लें कि यह मौसम यहां पर जाने के लिए ठीक है कि नहीं। इसके बाद जिस जगह में आप जाने की सोच रहे हैं वहां के मौसम, प्रशासन और रास्तों के बारे में जानकारी इकट्ठी कर लें।
लैंडस्लाइड के दौरान ध्यान में रखें ये बात
रोड़ या पहाड़ों पर लैंडस्लाइड के दौरान कुछ शुरुआती संकेत भी होते हैं हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि ऐसी जगहों में से तुरंत निकल जाएं। मौसम में यदि गड़बड़ी होने पर प्रशासन की ओर से कुछ एहतियात आते हैं तो उन्हें भी अपनाएं। एहतियात न बरतने पर आप समस्या में भी फंस सकते हैं। हालांकि रोमांच अपनी जगह है लेकिन ऐसी जगहों पर खतरा भी हो सकता है इसलिए आसामन्य चीजों पर ध्यान दें जैसे की पत्थर दरकने की आवाज आदि। इमरजेंसी कंडीशन में न घबराएं शांति से काम लें और पास के कैंप का पता लगाने की कोशिश करें।
ये भी जानना है जरुरी
लैंडस्लाइड की सिचुएशन में बचाव दल को आपने संकेत कैसे देने हैं यह तरीका भी जरुर सीखें। इससे आपको जल्दी मदद मिलेगी। ट्रिप शुरु करने से पहले उन जगहों की जानकारी लें जहां पर लैंडस्लाइड सबसे ज्यादा होती है। यदि कुछ दिनों में लैंड स्लाइड की संभावना बनती है तो वहां पर न जाएं। पहाड़ों पर कई लोग ट्रैकिंग के लिए जाते हैं मगर ध्यान रखें कि ट्रैकिंग करनी है तो पहले रास्तों के बारे में जान लें। आप चाहें तो होने वाली घटनाओं से बचने के लिए किसी गाइड को भी अपने साथ लेकर जा सकते हैं ताकि फंसने पर आसानी से निकला जा सके।