हम सभी के चेहरे पर हल्के- फुल्के बाल जरूर होते हैं। अगर ये बाल ज्यादा बड़े हो जाते हैं तो स्किन डार्क लगने लगती है। इसके चलते स्किन में कोई स्किन केयर प्रोडक्ट या मेकअप अच्छे से अप्लाई नहीं होता है। ये ही वजह है कि फेशियल हेयर रिमूव करने के लिए कई महिलाएं शेविंग करने लगती हैं। ये तरीका वैसे तो आसान लगता है पर रिस्की भी है, छोटी सी भी गलती से चेहरे पर कट लग सकता है और निशान आ सकता है। इसलिए जरूरी है कि चेहरे को शेव करते हुए सावधानियां बरती जाएं। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में...
फेशियल हेयर शेव करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
बालों की ग्रोथ की ओर करें शेव
हमेशा बालों की ग्रोथ की ओर शेव करें, क्योंकि इससे स्किन पर कट लगने का जोखिम कम हो जाता है, साथ ही बालों को जड़ों से निकालने से बाल जल्दी- जल्दी नहीं उगते हैं।
शेविंग के लिए झाग बनाएं
जब आप शेविंग करना शुरू करें तो अपने फेस वॉश से झाग जरूर बनाएं। इससे आपके लिए हेयर रिमूव करना आसान हो जाएगा। साथ ही आपको अलग से शेविंग जेल खरीदने की जरूरत नहीं होगा।
शेविंग के लिए झाग बनाएं
जब आप शेविंग करना शुरू करें, तो अपने फेस वॉश से झाग जरूर बनाएं। इससे लिए हेयर रिमवू करना आसान हो जाएगा। आपको अलग से शेविंग जेल खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
रेजर ब्लैड चेंज करें
हर बार एक ही रेजर ब्लैड का इस्तेमाल करने से स्किन प्रॉब्लम्स जैसे पिंपल्स या rashes हो सकते हैं। इसलिए 3 से 4 बार इस्तेमाल के बाद अपना रेजर ब्लैड जरूर चेंज करें।
स्किन को रखें हाइड्रेट
शेविंग के बाद स्किन को हाइड्रेट करना बिल्कुल न भूलें। इससे चेहरे पर जलन तुरंत कम हो जाती है। इसके लिए आप एलोवेरा जेल या हाइड्रोक्लोरिक एसिड भी इस्तेमाल कर सकते हैं।