29 APRMONDAY2024 4:47:15 PM
Nari

जूतें दिखेंगे एकदम नए अपनाएं ये टिप्स

  • Updated: 19 Jan, 2017 06:51 PM
जूतें दिखेंगे एकदम नए अपनाएं ये टिप्स

इंटीरियर डैकोरेशनःअपनी पर्सनेलिटी को बढ़ाने के लिए लोग बढिया से बढिया क्वालिटी और लैदर के जूते पहनने पसंद करते है। कहा जाता है कि आदमी की समाज ने पॉजीशन पता करने के लिए जूते ही उसकी खास पहचान होते हैं। लैदर के जूते पहने हुए अच्छे तो लगते हैं लेकिन इसको चमकाने के लिए भी खास केयर की जरूरत होती है। अगर जूतों का साफ न रखा जाए तो इनसे बदबू भी आने लगती है। हम आपको जूतों की परेशानी को दूर करने के लिए कुछ टिप्स बते रहे हैं,जिससे जूतों की बदबू भी गायब हो जाएगी और यह चमकने भी लगेंगे। 

1. व्हाइट कलर के जूतों को साफ करने के लिए पॉलिश की बजाए नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करें। 
2. लैदर के जूतों से बदबू आ रही हो तो इसमें टी बैग रख दें। इससे बदबू चली जाएगी। 
3. जूतों पर खरोंच के निशान पड़ जाए तो इस पर रूई से पेट्रोलियम जेली लगाएं। 
4. जूतों को हफ्ते में एक बार 1 घंटे के लिए धूप जरूर लगवाएं। 
5. कई बार जूतों पर पानी या कीचड़ के दाग पड़ जाते हैं। इनको हटाने के लिए सिरके का इस्तेमाल करें। इससे सारे दाग छूट जाएंगे।

सफेद जूतों का नया पन बरकरार रखने के लिए यह तरीका अपनाएं

- 1 टूथ ब्रश
- 2 चम्मच बेकिंग सोडा
- 4 चम्मच सिरका

 इस तरह करें इस्तेमाल
1. बेकिंग सोड़ा और सिरके को मिलाकर इस मिश्रण को टूथपेस्ट की मदद से हल्के से जूतों पर लगाएं। 
2. इसे 30 मिनट के लिए ऐसे ही लगा रहने दें। 
3. जूतों को पानी की मदद से साफ करें। अब इनको धूप में सूखने के लिए छोड़ दें। 
4. इससे जूते चमकने लगेंगे। 

Related News