22 NOVFRIDAY2024 3:26:32 AM
Nari

बच्चे के लिए बनना चाहते हैं Ideal Parents तो इन बातों पर कर लें गौर

  • Edited By palak,
  • Updated: 09 Jan, 2023 02:23 PM
बच्चे के लिए बनना चाहते हैं Ideal Parents तो इन बातों पर कर लें गौर

पेरेंट्स होना एक बहुत ही बड़ा जिम्मेदारी का काम है। हर माता-पिता अपने बच्चों को खुश रखने का पूरा प्रयास करते हैं, उन्हें जिंदगी में सफलता दिलवाने के कई प्रयास करते हैं। यदि बच्चा किसी चीज में असफल हो जाए तो भी उसका पूरा साथ देते हैं। उन्हें मोरल वैल्यूज के बारे में जानकारी देकर समाज के प्रति जिम्मेदार बनाने का भी पूरा प्रयास करते हैं, लेकिन कई बातों का कारण वो पेरेंट्स बच्चे के आइडियल नहीं बन पाते। अगर आप भी अपने बच्चों के लिए परफेक्ट पेरेंट्स बनना चाहते हैं तो कुछ टिप्स अपना सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में....

अपने बच्चे के लिए बनें रॉल मॉडल 

बच्चे अपने पेरेंट्स को देखकर ही हर चीज सीखते हैं इसलिए आप अपने बच्चों के लिए वैसा बनने की कोशिश करें जैसा वो चाहते हैं। खासकर बच्चों के सामने आप एक-दूसरे के साथ सम्मान से बात करें। चीजों को लेकर एक पॉजिटिव एटीट्यूड रखें, दूसरों के लिए सहानुभूति दिखाएं। इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे अपने माता-पिता की हर एक्टिविटी का ध्यान रखते हैं। 

PunjabKesari

जरुर दें बच्चे को समय 

जिम्मेदारियों के कारण माता-पिता अपने बच्चों और एक-दूसरे को वक्त नहीं दे पाते। लेकिन आप अपने पार्टनर के साथ भी अपने रिश्ते मजबूत रखें। बच्चे जीवन में बहुत सी चीजें अपने माता-पिता से सिखते हैं। ऐसे में पेरेंट्स को हैल्दी रिश्ता मेन्टेन करके रखना चाहिए ताकि बच्चा परिवार के रिश्तों की अहमियत समझ सके। माता-पिता बच्चे की लाइफ की बहुत ही महत्वपूर्ण भाग होते हैं। ऐसे में यदि माता-पिता अलग हो जाएं तो बच्चों को कई चीजें झेलनी पड़ सकती है। 

बच्चों के प्रति दिखाएं प्यार 

बच्चे बहुत ही कोमल स्वभाव के होते हैं उन्हें प्यार की बहुत ही जरुरत होती है। ऐसे में आप समय-समय पर बच्चों के प्रति अपना प्यार महसूस करवाते रहें। शाबाशी देकर, गले लगाकर या कभी उनके साथ प्यार से बात करके आप उनके प्रति अपना प्यार दर्शाते रहें। इससे बच्चों में अच्छे हार्मोन्स बढ़ते हैं और वह शांत, सहनशील और दयालु स्वभाव के होते हैं। 

PunjabKesari

बच्चे के लिए सेट करें गोल्स 

हर माता-पिता यही चाहते हैं कि उनका बच्चा ऑल राउंडर बनें। पढ़ाई में बच्चा अच्छा कर सके, जिम्मेदार बने उसमें अच्छी आदतें विकसित हो सके। परंतु इसके लिए पेरेंट्स को खुद एक जिम्मेदार पेरेंट्स की तरह काम करना पड़ेगा। भविष्य के लिए बच्चे को तैयार करने के लिए समय दें। आप रोजाना अपने बच्चों के साथ निश्चित समय बिताएं ताकि वह लायक बनकर अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें। 

PunjabKesari
 

Related News