26 DECTHURSDAY2024 6:03:12 PM
Nari

फैशन के मामले में जेठानी नीता से कम नहीं है Tina Ambani, अबू जानी की Dresses में ढाया कहर

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 10 Mar, 2024 06:55 PM
फैशन के मामले में जेठानी नीता से कम नहीं है Tina Ambani, अबू जानी की Dresses में ढाया कहर

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री- वेडिंग को ग्रेंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सेलिब्रशन में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक से कई सारे मेहमान बुलाए थे। वहीं नीता की जेठानी और अनंत की चाची टीना अंबानी भी अपने पूरे परिवार के साथ इस फंक्शन में पहुंची थी। इसी इवेंट में उनके 2 लुक सामने आए हैं, जिसमें  वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। एक लुक में जहां उन्होंने साड़ी पहनी है तो दूसरे में लहंगा और दोनों ही ड्रेसज डॉली जैन ने drape करके दी।

पहली लुक में टीना ने डिजाइनर अबू जानी की ग्रीन कलर की साड़ी पहनी थी, जिस पर ग्लोडन सीक्वेन वर्क किया हुआ था। साड़ी के बॉर्डर में गोल्डन रफल डिजाइन था। ब्लाउज गोल्डन कलर था, जिसके बाजू में नेट फेब्रिक का वर्क था। 

PunjabKesari

टीना ने इसके साथ emerald necklace और ईयररिंग्स पहनी थीं। लाइट मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया था।

वहीं दूसरे लुक में भी उन्होंने अबू जानी का पिंक लहंगा पहना था। इसमें भी शिमरी सीक्वेन वर्क था। इसका ब्लाउज ऑफ- शोल्डर था। वहीं लहंगे के दुपट्टे को उन्होंने साड़ी की स्टाइल में कैरी किया था। इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने हैवी चोकर नेकलेस और डायमंड ईयररिंग्स पहनी थी। 

PunjabKesari

Related News