मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री- वेडिंग को ग्रेंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सेलिब्रशन में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक से कई सारे मेहमान बुलाए थे। वहीं नीता की जेठानी और अनंत की चाची टीना अंबानी भी अपने पूरे परिवार के साथ इस फंक्शन में पहुंची थी। इसी इवेंट में उनके 2 लुक सामने आए हैं, जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। एक लुक में जहां उन्होंने साड़ी पहनी है तो दूसरे में लहंगा और दोनों ही ड्रेसज डॉली जैन ने drape करके दी।
View this post on Instagram A post shared by Dolly Jain 🇮🇳 (@dolly.jain)
A post shared by Dolly Jain 🇮🇳 (@dolly.jain)
पहली लुक में टीना ने डिजाइनर अबू जानी की ग्रीन कलर की साड़ी पहनी थी, जिस पर ग्लोडन सीक्वेन वर्क किया हुआ था। साड़ी के बॉर्डर में गोल्डन रफल डिजाइन था। ब्लाउज गोल्डन कलर था, जिसके बाजू में नेट फेब्रिक का वर्क था।
टीना ने इसके साथ emerald necklace और ईयररिंग्स पहनी थीं। लाइट मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया था।
वहीं दूसरे लुक में भी उन्होंने अबू जानी का पिंक लहंगा पहना था। इसमें भी शिमरी सीक्वेन वर्क था। इसका ब्लाउज ऑफ- शोल्डर था। वहीं लहंगे के दुपट्टे को उन्होंने साड़ी की स्टाइल में कैरी किया था। इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने हैवी चोकर नेकलेस और डायमंड ईयररिंग्स पहनी थी।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।