17 JULTHURSDAY2025 11:34:46 AM
Nari

संभलकर रहें! आज हो सकती है भारी बारिश, आंधी-तूफान का भी Alert जारी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 21 Jun, 2025 11:09 AM
संभलकर रहें! आज हो सकती है भारी बारिश, आंधी-तूफान का भी Alert जारी

नारी डेस्क: दिल्ली और आस-पास के इलाकों में शनिवार रात को आंधी तूफान आने की आशंका है और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है।
 

यह भी पढ़ें: Plane Crash में इस फिल्ममेकर की भी हुई मौत
 

 आईएमडी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 77 प्रतिशत दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शनिवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 82 रहा जो संतोषजनक श्रेणी में आता है।  दिल्ली में शुक्रवार को पिछले साल सितंबर के बाद से सबसे अधिक स्वच्छ हवा रही तथा वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार चौथे दिन ‘संतोषजनक' श्रेणी में 75 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 75 रहा जो संतोषजनक श्रेणी में आता है। यह 28 सितंबर, 2024 के बाद से सबसे साफ हवा है। 
 

यह भी पढ़ें:रीढ़ रहेगी मजबूत, थकान होगी छूमंतर जब रोजाना करेंगे ये 10 योगासन
 

पिछले साल 28 सितंबर को एक्यूआई 67 था। यहां 19 जून, 18 जून और 17 जून को एक्यूआई क्रमशः 89, 80 और 96 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक' की श्रेणी में है। सोमवार को, वायु गुणवत्ता 111 के साथ ‘मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई। सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' माना जाता है। 

Related News