22 DECSUNDAY2024 8:31:55 PM
Nari

मौत से डरते थे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत, इंटरव्यू में किया था खुलासा

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 24 Jun, 2020 01:15 PM

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 10 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी भी किसी को यकीन नहीं हो रहा कि वह अब हमारे बीच में नहीं रहें। सुशांत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उनके कई पुराने इंटरव्यू वायरल हो रहे हैं। एक ऐसे ही इंटरव्यू में सुशांत अपने सबसे बड़े डर के बारे में बात करते हुए नजर आए थे।

सुशांत ने बताया था किस चीज से लगता है डर

इंटरव्यू में जब सुशांत से पूछा जाता है कि उन्हें सबसे ज्यादा डर किससे लगता है? इस पर जवाब देते  हुए सुशांत ने कहा था कि पता नहीं, शायद मौत। सुशांत कहते हैं, 'यह इसलिए भी है क्योंकि तीन घंटे नींद के दौरान मुझे नहीं पता होता है कि मैं कौन हूं। इसलिए यह नहीं जानना कि आप कौन हैं, थोड़ा डरावना है। और शायद तब होता है जब आप मरते हैं।' सुशांत ऐसा कहते हुए हंसने लगते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Shattered 💔💔 Complete shattered to millions billions pieces 😭😭💔💔💔 . Unbearable Sushant 😢😢😢😭😭😭 Unbearable baby . sushantsinghrajput Come and take me with you Sushant , you promised to be always there for me , you promised that we both will be together forever and you put this emoji for me ✊❤️ forever and ever , don’t break your promises Sushant . We agreed that we are one soul in 2 bodies and I am mixed with your blood , I am just a reflection of your heart and charm . Do you remember how much you were happy hearing this from me 😭😭😭😭😭😭😭😢😢😢😢😢😢😢 . So pls my man don’t leave me alone in this worse hard life my love 😭😭😭💔💔💔💔 Take me with you 🙏 I am dreaming of the day I will be there with you in an eternal life forever ♾ 😭💔❤️ . Living and dying for you Sushant . And pls I beg you all don’t say the word Late before his name cauz it hurts my heart a lot 😭😭😭😭😢😢😢😢🙏🙏🙏 . #sushantsinghrajput #myman

A post shared by Nona Yousef (@nonasushantrajput) on Jun 22, 2020 at 8:57pm PDT

भले ही सुशांत ने उस समय यह मजाक में कहा था लेकिन अब इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं।

सुशांत की मौत पर बोले शेखर सुमन

वही, सुशांत के सुसाइड के बाद फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और राजनीति को लेकर बहस हो रही है। हाल में ही एक्टर शेखर सुमन ने ट्वीट करके बॉलीवुड सेलेब्स पर जमकर निशाना साधा। उनका कहना है कि सुशांत ने सुसाइड नहीं किया है।

ट्वीट कर शेखर ने लिखा, ''यह बिलकुल स्पष्ट है। अगर मान लिया जाए कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया है तो वे जिस तरह के स्ट्रॉन्ग, इच्छा शक्ति वाले और बुद्धिमान व्यक्ति थे, तो उन्होंने सुसाइड नोट जरूर छोड़ा होता। और लोगों की तरह मेरा दिल कहता है कि जो भी दिखाई दे रहा है यह उससे कुछ ज्यादा गंभीर है।''

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में फांसी लगा कर आत्महत्या की थी। पुलिस को सुशांत के घर से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला।  खबरों की माने तो सुशांत काफी समय से डिप्रेशन में थे।

पुलिस इसकी जांच बड़ी बारीकी से कर रही है। अब तक पुलिस ने 13 लोगों से पूछताछ की है। पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ की थी। सोशल मीडिया पर सुशांत  के फैंस लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

Related News