23 DECMONDAY2024 4:22:30 AM
Nari

महिला ने निकाली अपने एक्स पर भड़ास, फूड डिलीवरी एप के जरिए भेजा कुछ ऐसा की उड़ जाएंगे होश

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 22 Jul, 2023 04:57 PM
महिला ने निकाली अपने एक्स पर भड़ास, फूड डिलीवरी एप के जरिए भेजा कुछ ऐसा की उड़ जाएंगे होश

रिश्ता टूटने का दर्द झेलना सब के बस की बात नहीं होती है। लोग महीनों तक टूटे रिश्ते के दर्द को भूलने की कोशिश करते हैं। अगर आपका दिल भी टूटा है तो आपको इसका बेहतर अंदाजा होगा। खासकर के जब रिश्ता बेहद ही बुरे नोट पर खत्म हुआ तो  एक्स पर खुन्नस तो आती ही है, साथ में उससे बदला लेना बहुत लुभावना होता है। एक महिला ने अपने एक्स से बदला लेना का एक बहुत ही  मजेदार तरीका खोजा। दरअसल ट्विटर पर एक पोस्ट बहुत तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें बताया गया है कि कैसे एक महिला ने अपने एक्स को एक शानदार उपहार देने के लिए फूड डिलीवरी ऐप स्विगी इंस्टामार्ट का इस्तेमाल किया। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा...

PunjabKesari

एक ट्विटर यूजर नमन ने एक्स का मैसेज और गिफ्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जो उसके दोस्त को उसकी एक्स से मिला था। दीया नाम की महिला द्वारा भेजे गए मैसेज में लिखा था: “इंस्टामार्ट से तुम्हारे लिए कुछ भेजा है, इसे प्यार से पहनो। अगर यह फिट नहीं होता है तो मुझे बताना, और मैं और बड़े भेजूंगा।''

मैसेज के स्क्रीनशॉट के साथ शेयर की गई एक तस्वीर से पता चलता है कि दीया ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड को मीडियम आकार के कचरे वाले बैग का एक पैकेट भेजा था।

"मेरे रूममेट की एक्स ने उसे यह भेजा है और मैं अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा हूं"। नमन ने कूड़े की थैलियों का स्क्रीनशॉट और तस्वीर शेयर करते हुए लिखा। यह पोस्ट अब तक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर लगभग 715.7K Views मिल चुके हैं और15 लाख से ज्यादा लाइक्स के साथ वायरल हो गया है। वहीं यूजर्स के कमेंट भी मजेदार हैं। वहीं खुद स्विगी इंस्टामार्ट ने भी इसका करारा जवाब दिया।

अकाउंट से लिखा गया, “ हम Bandage तो देना चाहते हैं पर इतने बड़े जख्म के लिए वो तो छोटी पड़ेगी ।

PunjabKesari

” यहां डालिए और भी मजेदार कमेंट पर नजर।
PunjabKesari

Related News