23 DECMONDAY2024 3:07:23 AM
Nari

'शर्मनाक है अयोध्यावासियों ...'सोनम निगम के इस ट्वीट ने मचाया बवाल, सिंगर पर बुरी तरह भड़के लोग

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 05 Jun, 2024 10:46 AM
'शर्मनाक है अयोध्यावासियों ...'सोनम निगम के इस ट्वीट ने मचाया बवाल, सिंगर पर बुरी तरह भड़के लोग

उत्तर पद्रेश के अयोध्‍या स्थित फैजाबाद संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और सांसद लल्लू सिंह समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद से 54567 मतों के अंतर से पराजित हो गये। भाजपा का  इस सीट से पराजित होना इसलिए मायने रखता है क्योंकि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अयोध्या में भगवान श्री रामलला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की थी। ऐसे में ये हार कुछ लोगों को हजम नहीं हो रही है, सिंगर सोनू निगम भी उनमें से एक है। 

PunjabKesari

नतीजे घोषित होने के बाद Sonu Nigam नाम के अकाउंट से एक ट्वीट किया गया, जिसे देख लोग काफी भड़क गए हैं। इस  इस ट्वीट में लिखा था-, 'जिस सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया, पूरी की पूरी एक टेंपल इकोनॉमी बनाकर दी उस पार्टी को अयोध्या जी सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है। शर्मनाक है अयोध्यावासियों!'

PunjabKesari
इस ट्वीट के वायरल होते ही लोगों ने सिंगर सोनू निगम को निशाने पर लेना शुरू कर दिया। एक ने ट्वीट कर लिखा-  'तुम्हारे जैसा लोग नहीं है कि एक गाना गाये और लाखों रुपए समेट लिए लोग समझ गए थे कि सिर्फ मंदिर का घंटा बजाने से घर-द्वार चलने वाला नहीं है। बाकी तुम नफरती निगम खुद समझदार हो।' एक अन्य ने लिखा- 'तुम गजब के बेशर्म हो सोनू निगम... जो देश की जनता को कोस रहे हो।'

PunjabKesari

दरसअल ये अकाउंट सिंगर सोनू निगम का नहीं बल्कि सोनू निगम सिंह का है। बिहार के रहने वाले सोनू पेशे से वकील हैं।  इस ट्विटर अकाउंट का सिंगर सोनू निगम से कोई लेना-देना नहीं है, पर एक गलतफहमी के चलते सिंगर को लोगो के गुस्से का शिकार होना पड़ा। 

Related News