22 DECSUNDAY2024 4:18:28 PM
Nari

OMG! 2 कारों की कीमत के बराबर है करीना का यह बैग

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 01 Feb, 2020 12:31 PM
OMG! 2 कारों की कीमत के बराबर है करीना का यह बैग

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर सिर्फ अपनी एक्टिंग ही नहीं बल्कि फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती है। पार्टी हो या फिर कोई फैशन शो वह अपने फैशन स्टेटमेंट में सबसे आगे रहती हैं लेकिन फिलहाल वह अपने महंगे बैग को लेकर चर्चा में बनी हुई है।

PunjabKesari

दरअसल, हाल ही में करीना कपूर एयरपोर्ट अपनी पति सैफ अली खान व बेटे तैमूर के साथ स्पॉट हुई। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रैस पहन रखी थी लेकिन इसके साथ उन्होंने जो सिंपल-सा बैग पकड़ा हुआ है, वो दुनिया के सबसे महंगे हैंडबैग्स बनाने वाले लग्जूरिअस ब्रैंड Hermès Birkin का है।

PunjabKesari

करीना के हाथ में दिखने वाले Hermès का इस Etoupe Togog बैग की कीमत 18,237 डॉलर यानि 13 लाख बताई जा रही है। इस कीमत को अगर भारतीय रुपये में कन्वर्ट किया जाए तो यह राशि 12,99,869 रुपये होती है। जी हां, यानी करीब 13 लाख रुपये। इस कीमत में तो आप 2 लग्जरी कार खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं, इतने रुपए में आप ना जाने कितने देश भी घूमकर आ सकते हैं।

PunjabKesari

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, करीना पहले भी कई बार अपनी लग्जरी बैग्स व शूज को लेकर चर्चा में आ चुकी हैं। करीना बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से एक हैं, जिनके पास दुनिया के सबसे लग्जूरिअस ब्रैंड्स के कपड़े, वॉच, शूज और पर्स हैं।

PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News