04 NOVMONDAY2024 11:43:19 PM
Nari

Feng Shui: पैसे को चुंबक की तरह खींचता है यह पौधा!

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 06 Apr, 2020 05:24 PM
Feng Shui: पैसे को चुंबक की तरह खींचता है यह पौधा!

घर में रखे हर-भरे पौधे देखने में बहुत अच्छे लगते हैं। ये घर की डैकोरेशन को बढ़ाने के साथ ही मन को शांति भी देते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि फेंगशुई शास्त्र के अनुसार एक पौधा ऐसा भी होता है जो पैसे को चुंबक की तरह अपने और खींचता है। उस पौधे का नाम है- क्रसुला प्लांट (Crassula Plant)

मनी ट्री

ज्यादातर लोगों को  इस पौधे के बारे में पता नहीं होगा।  बता दें, क्रासुला को मनी ट्री भी कहा जाता है। फेंगशुई में इसका काफी महत्व है। कहते हैं यह पौधा चुंबक की तरह पैसों को अपनी ओर खींचता है। इस पौधे की पत्तियां चौड़ी और मुलायम होती है। इनका रंग लाल और पीला होता है। क्रसुला प्लांट की सबसे खास बात यह होती है कि  इसकी पत्तियां ना ही जल्दी टूटती और ना ही मुरझाती हैं। 

PunjabKesari

बेहद आसान है घर में रखना 

इस पौधे की ज्यादा केयर करने की आवश्यकता भी नहीं होती। इसमें 3-4 दिनों के बाद पानी डालेंगे तो भी यह हरा भरा ही रहेगा। क्रसुला प्लांट को आप घर में कहीं पर भी रख सकते हैं। इसको ना ज्यादा धूप की जरूरत होती है और ना ही छांव की। 

PunjabKesari

इस जगह रखें क्रसुला प्लांट

क्रसुला प्लांट को हमेशा घर के मुख्य दरवाजे की दाहिनी ओर रखें। यह पौधा घर में पैसा लाने के साथ ही सुख-शांति भी लाता है। 

Related News