07 APRMONDAY2025 10:36:02 PM
Nari

इंसान की जिंदगी छोड़ कुत्तों जैसा जी रहा है ये शख्स, अब बनना चाहता है भेड़िया और बिल्ली

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 01 Mar, 2025 06:30 PM
इंसान की जिंदगी छोड़ कुत्तों जैसा जी रहा है ये शख्स, अब बनना चाहता है भेड़िया और बिल्ली

नारी डेस्क: कहते हैं न कि शौक बड़ी चीज होती है। जब किसी को किसी खास चीज का शौक चढ़ जाए तो वहां पैसे मायने नहीं रखता। तभी तो एक इंसान ने अपने बचपन के शौक को पूरा करने के लिए खुद को कुत्ता बना लिया था। इंसान से कुत्ता बनने के लिए उसने 12 लाख खर्च डाले थे। चलिए जानते हैं इस दिलचस्प मामले के बारे में।

कुछ साल पहले यह कारनामा किया था जापान के रहने वाले टोको ने, उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर तस्वीरे शेयर कर कुत्ता बनने की जानकारी दी तो हड़कंप मच गया लोग सोच में पड़ गए कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है। टोको ने बताया कि उसका बचपन से ही सपना था कि वो कुत्तों वाली जिंदगी जिए और इसे सपने को पूरा करने के लिए उसने यह कदम उठाया है। 

 

 

जापान की एक प्रोफेशनल एजेंसी जेपेट (Zeppet) ने इस सब में टोको की मदद की थी। ये कंपनी फिल्मों और विज्ञापनों के लिए कॉस्ट्यूम बनाती है। कुत्ते की तरह दिखने वाला यह कॉस्ट्यूम 20 लाख येन करीब 12 लाख रुपए का बना था। इसे बनाने में लगभग 40 दिन लगे थे। इस डॉग कॉस्ट्यूम को पहनने के बाद ये शख़्स पूरी तरह कुत्ता लगने लगाता है। कोई भी पहचान ही नहीं पाता है कि उनके सामने कुत्ता खड़ा है या इंसान।
 

कुछ समय पहले टोको ने बताया था कि वह अब पांडा, भालू, भेड़िया और बिल्ली जैसे जानवरों का भी रूप धारण करना चाहता है। हालांकि उनका कहना है कि वह कुत्ता बनकर खुश हैं लेकिन कुत्तों की जिंदगी इतनी आसान नहीं होती है। हाथ-पैर हिलाने में भी कुछ दिक्कतें आती हैं। 
 

Related News