26 NOVTUESDAY2024 12:42:29 AM
Nari

ऐसा नुस्खा जो गारंटी से सफेद बालों को कर देगा दोबारा काला!

  • Edited By neetu,
  • Updated: 31 Oct, 2021 11:33 AM
ऐसा नुस्खा जो गारंटी से सफेद बालों को कर देगा दोबारा काला!

बदलते मौसम में बालों संबंधी समस्याएं होना आम बात है। वहीं ठंड के कारण बालों को पूरा पोषण ना मिलने से ये रूखे-बेजान व कमजोर होने लगते हैं। इसके अलावा गलत खानपान के कारण आजकल कम उम्र में ही लोग सफेद बालों की समस्या से परेशान है। ऐसे में आप इससे छुटकारा पाने के लिए देसी नुस्खा अपना सकती है। चलिए आज हम आपको बालों संबंधी इन समस्याओं को दूर करने के लिए होममेड हेयर पैक बनाने व लगाने का तरीका बताते हैं। यह नेचुरल हेयर पैक बालों को बिना कोई नुकसान पहुंचाएं उसे लंबा, घना, मुलायम, काला व शाइनी बनाने में मदद करेगा। चलिए जानते हैं इस घरेलू नुस्खे के बारे में...

सामग्री

आंवला- 4
नारियल/जैतून/अंरडी/ गुलाब जल- 1 छोटा चम्मच
स्प्रे बोतल- 1

PunjabKesari

ऐसे करें हेयर पैक तैयार

. सबसे पहले आंवला को 2-3 बार पानी से धो लें। ताकि इसपर जमी सारी मिट्टी निकल जाएं।
. इसके बाद सभी आंवला को काट लें।
. अब इसे मिक्सी में डालकर इसका पेस्ट बना लें।
. तैयार को हाथों से मसलकर इसका जूस निकाल लें।
. आप चाहे तो इसे किसी मुलायम कपड़े में डालकर भी रस निचोड़ सकते हैं।
. इसमें पानी मिलाने की गलती ना करें।
. अब आंवला जूस में कोई भी तेल या गुलाब जल मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें।
. लीजिए आपका होममेड हेयर पैक बनकर तैयार है। इसे आप फ्रिज में स्टोर करके 7-10 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

ऐसे करें इस्तेमाल

. इसके सबसे पहले स्प्रे बोतल को शेक करें।
. अब बालों के बीच-बीच से इस पैक को स्प्रे करते हुए लगाएं।
. पूरे बालों पर लगने के बाद करीब 10 मिनट तक बालों की हल्के हाथों से मसाज करें।
. इससे हेयर पैक आपके जड़ों से लेकर पूरे बालों तक लग जाएगा।
. इसके साथ ही सिर का ब्लड सर्कुलेशन बेहद होने से बाल जड़ों से मजबूत होंगे।
. 1 घंटा या रातभर इसे लगा रहने दें। बाद में माइल्ड शैंपू से धो लें।
. अगर आपके पास स्प्रे बोतल नहीं है तो आप इसे कॉटन की मदद से लगा सकती है।


अगर आप इसे पहले से धुले बालों पर लगाएंगी तो आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा।

PunjabKesari

चलिए अब जानते हैं इस हेयर पैक को लगाने के फायदे

. पोषक तत्वों, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल व औषधीय गुणों से भरपूर आंवला बालों को जड़ों से पोषित करेगा।
. बाल जड़ों से मजबूत होंगे। ऐसे में इनका टूटना-गिरना बंद होगा।
. लगातार 45 दिनों तक इस नुस्खे को अपनाने से सफेद बालों की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
. रूखे-बेजान बाल गहराई से रिपेयर होंगे। ऐसे में बाल मुलायम, हेल्दी व शाइनी नजर आएंगे।

 

 

Related News