05 DECFRIDAY2025 7:58:41 PM
Nari

सबको हंसाने वाला आज रुला कर चला गया, इस मशहूर कॉमेडियन का हुआ निधन

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 19 Jul, 2025 09:40 AM
सबको हंसाने वाला आज रुला कर चला गया, इस मशहूर कॉमेडियन का हुआ निधन

नारी डेस्क:  सबको हंसाने वाला आज रुला कर चला गया, फिल्मों में अपने परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर अभिनेता फिश वेंकट अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होने 53 की उम्र में आखिरी सांस ली।  अपने अनोखे तेलंगाना लहजे  के लिए मशहूर इस अभिनेता का  कई अंगों के फेल होने के बाद निधन हो गया। उनका डायलिसिस चल रहा था और हाल ही में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था क्योंकि उनका शरीर कमज़ोर पड़ रहा था।

PunjabKesari
 एक रिपोर्ट के अनुसार, वेंकट किडनी और लिवर की गंभीर समस्या से पीड़ित थे और पिछले कुछ हफ़्तों में उनकी सेहत तेज़ी से बिगड़ती गई। जैसे-जैसे मामला गंभीर होता गया, परिवार उचित चिकित्सा देखभाल के लिए आर्थिक मदद की तलाश में था। उनकी बेटी श्रावंथी ने अपील की  थी कि  वे उनके किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद की तलाश में हैं, जो उनके जीवन के लिए ज़रूरी है।

PunjabKesari

 पवन कल्याण, विश्वक सेन जैसे सितारों और तेलंगाना सरकार के एक मंत्री से एक्टर को आर्थिक मदद मिली थी। दुर्भाग्य से, मेडिकल टीम के बेहतरीन काम और परिवार की भावनात्मक विनती के बावजूद, समय पर कोई उपयुक्त किडनी डोनर नहीं मिला। दो दशकों से ज़्यादा के करियर में, उन्हें हास्य और सहायक भूमिकाओं के लिए जाना जाता था, अक्सर वे तेलंगाना की असली झलक वाले किरदार निभाते थे।

Related News