03 NOVSUNDAY2024 1:14:44 AM
Nari

Coronavirus : इस देश ने लागू किया महिला और पुरुष का ऑड-ईवन नियम

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 04 Apr, 2020 04:12 PM
Coronavirus : इस देश ने लागू किया महिला और पुरुष का ऑड-ईवन नियम

कोरोनावायरस को कंट्रोल करने के लिए हर देश अपनी तरफ से हर प्रयास कर रहा है और वह अपनी तरफ से हर वो तरीके अपना रहा है जिससे इस वायरस को रोका जा सके। बाकी देश जहां लॉकडाउन की नीति को अपना रहे है वहीं लातिन अमेरिका देश पेरू ने कोरोना वायरस को रोकने ते लिए ऑड इवन का सहारा लिया है। इसके अनुसार अब एक दिन सिर्फ महिलाएं घर से बाहर निकलेंगी तो दूसरे दिन सिर्फ पुरुष घर से बाहर निकल सकेंगे। अब तक पेरू में कोरोना वायरस के 1414 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 55 लोगों की मौत हो चुकी है, आपको बता दे की ये नियम शुक्रवार से लागू हो चुका है। 

PunjabKesari
इस दिन महिलाएं, इस दिन पुरुष निकलेंगे बाहर

खबरों के मुताबिक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सिर्फ पुरुष ही घर से बाहर जा सकेंगे. वहीं, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सिर्फ महिलाएं ही घर से बाहर निकल सकेंगी। ये लिंग  नियम 12 अप्रैल (रविवार) तक लागू रहेगा। 

PunjabKesari

पेरू के अलावा  पनामा में भी महिलाओं और पुरुषों के लिए बाहर निकलने के खास दिन तय किए गए हैं।  इस नियम पर पेरू ने कहा कि वह भी ऐसे ही नियम का पालन करेगा क्योंकि इससे अन्य देशों को काफी हद तक सकारात्मक परिणाम मिले हैं।

Related News