05 DECFRIDAY2025 1:07:22 PM
Nari

New Year Party के लिए बेस्ट हैं ये विंटर-फ्रेंडली आउटफिट्स

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 31 Dec, 2024 01:30 PM
New Year Party के लिए बेस्ट हैं ये विंटर-फ्रेंडली आउटफिट्स

नारी डेस्क: नए साल की पार्टी के लिए स्टाइलिश और विंटर-फ्रेंडली आउटफिट चुनना एक बेहतरीन तरीका है। ठंड में भी ग्लैमरस दिखने के लिए सही ड्रेसिंग और लेयरिंग बेहद जरूरी है। आज हम आपको स्टाइलिश विंटर पार्टी आउटफिट आइडियाज और उन्हें कैरी करने के तरीके बताने जा रहे हैं । ये आइडियाज आपको नए साल की पार्टी में स्टाइलिश और गर्माहट भरा अनुभव देंगे।

PunjabKesari
 वेलवेट ड्रेस

वेलवेट ड्रेस विंटर के लिए परफेक्ट रहती है क्योंकि यह गर्माहट देने के साथ-साथ रिच और ग्लैमरस लुक भी देती है। पार्टी के लिए डीप रेड, बॉटल ग्रीन, या रॉयल ब्लू कलर की वेलवेट बॉडीकॉन ड्रेस चुनें। इसे गोल्डन या सिल्वर एक्सेसरीज़, ब्लैक स्टॉकिंग्स और हील्स के साथ पेयर करें। लेयरिंग के लिए फॉक्स फर श्रग या ओवरसाइज कोट साथ रखें।  

PunjabKesari
सीक्विन ड्रेस

 न्यू ईयर पार्टी में ब्लिंग हमेशा ट्रेंड में रहता है, और सीक्विन ड्रेसेस इसे परफेक्टली डिलीवर करती हैं। मिडी या मिनी सीक्विन ड्रेस चुनें (गोल्ड, सिल्वर, या रोज़ गोल्ड में)। इसके साथ  न्यूड मेकअप, बोल्ड रेड या प्लम लिपस्टिक ही जचेगी। आप चाहें तो अपनी  सीक्विन ड्रेस को लॉन्ग ब्लेज़र या वूलन स्टोल के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

PunjabKesari

साड़ी के साथ विंटर ट्विस्ट

अगर आप एथनिक पहनना चाहती हैं तो साड़ी का स्टाइलिश विंटर वर्जन ट्राई करें।  फुल स्लीव्स वेलवेट ब्लाउज़ के साथ साड़ी पहनना बेस्ट ऑपशन है या फिर शिमरिंग या वेलवेट फैब्रिक की साड़ी भी चुन सकते हैं। ठंड से बचने के लिए  फॉक्स फर श्रग या लॉन्ग कोट भी पेयर किया जा सकता है।

PunjabKesari


पैंटसूट

पैंट सूट आपको कंफर्ट और स्टाइल दोनों देता है। वाइब्रेंट कलर जैसे रेड, ब्लू, या पर्पल सूट चुनें। अंदर फॉर्मल शर्ट या शिमरी क्रॉप टॉप पहनें।  पेंसिल हील्स और मिनिमल ज्वेलरी के साथ आप अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।।  

PunjabKesari
कोट ड्रेस

 कोट ड्रेस विंटर पार्टी के लिए क्लासी और फेमिनिन लुक देती है।  बेल्टेड कोट ड्रेस चुनें, जो आपकी फिगर को हाइलाइट करे। इसे स्टाइलिश स्टॉकिंग्स और बूट्स के साथ पेयर करें। कूल लुक के लिए डार्क लिप कलर और ओवरसाइज्ड इयररिंग्स एड करें।  

PunjabKesari
स्कर्ट और स्वेटर कॉम्बिनेशन

 यह एक कैजुअल लेकिन ट्रेंडी ऑप्शन है। लेदर या वूलन मिडी स्कर्ट को ओवरसाइज्ड स्वेटर के साथ पेयर करें। इसके साथ क्यूट मफलर और लॉन्ग बूट्स शामिल करें। हाथों में ग्लव्स और कानों के लिए ईयर मफ्स जोड़ें।  


 ठंड में आउटफिट को मैनेज करने के टिप्स

-अपनी ड्रेस के नीचे थर्मल या वूलन इनर पहनें।  
- मफलर, ग्लव्स, और बूट्स जैसे आइटम्स शामिल करें।  
- वेलवेट, ऊन, और लेदर जैसे गर्म और ट्रेंडी मटीरियल्स चुनें।  
-खुले बाल या विंटर कैप के साथ स्टाइलिश दिखें।  
 

Related News