14 DECSATURDAY2024 2:21:09 AM
Nari

आशीष विद्यार्थी के अलावा इन stars ने भी किया बुढ़ापे में इश्क और रचाई शादी!

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 29 May, 2023 01:50 PM

बॉलीवुड खलनायक आशीष विद्यार्थी इन दिनों खूब चर्चा में है दरअसल उन्होंने 60 की क़रीब की उम्र में शादी कर ली जिसके चलते उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है।हालाँकि वो कोई पहले ऐसे एक्टर नहीं है जिन्होंने दूसरी या उम्रदराज होने पर शादी की हो लेकिन आशीष को ही क्यों ट्रोल किया जा रहा है ? जबकि जिंदगी कैसे जीनी है ये उनका निजी अधिकार है खैर हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताते है जिन्होंने एज्ड फ़ैक्टर को छोड़ कर दोबारा शादी भी की और इश्क़ भी लड़ाया।

कबीर बेदी

कबीर बेदी भी अपनी शादियों के लिए खूब फेमस रहे है। जब उन्होंने तीसरी शादी परवीन दोसांझ से की थी तो सब हक्के बक्के रह गये थे। उस समय कबीर क़रीब 70 के थे।

PunjabKesari

संजय दत्त

संजय दत्त ने जब मान्यता से शादी की थी तो वह भी क़रीब 50 साल के होने वाले थे।

ऋतिक रोशन

बॉलीवुड के चार्मिंग मेन ऋतिक भी इन दिनों relationship में है। ऋतिक जहां 50 के होने वाले है वही उनकी gf सबा आज़ाद काफ़ी छोटी है।

PunjabKesari

मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा भी 50 के क़रीब है और उनके boyfriend अर्जुन कपूर उनसे 10-11 साल छोटे है।

आमिर खान

आमिर खान ने भी दूसरी शादी किरण राव से की लेकिन अब खबरें ऐसी आ रही है कि आमिर की फ़ातिमा सना शेख़ संग भी खास बांडिंग है।

PunjabKesari

मिलिंद सोमन

फ़ेमस मॉडल मिलिंद सोनम ने भी अपने से आधी उम्र की अंकिता कोनवर से शादी की । मजे की बात है की मिलिंद अपनी सास से भी उम्र में बड़े है।

PunjabKesari

तो देखा आपने प्यार के आगे किसी की नही चलती अगर रिश्ता और प्यार सच्चा है तो शादी करने में कोई प्रॉब्लम नही है।
 

Related News