22 DECSUNDAY2024 10:40:32 PM
Nari

इन Summers में लेस वाली कुर्ती को बनाएं अपने वार्डरोब का हिस्सा, स्टाइल के साथ मिलेगा कंफर्ट

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 30 Apr, 2023 12:42 PM
इन Summers में लेस वाली कुर्ती को बनाएं अपने वार्डरोब का हिस्सा, स्टाइल के साथ मिलेगा कंफर्ट

क्या लेसवर्क से ज्यादा आर्कषक और प्यारा कुछ हो सकता है? कुर्ते के साथ लेस का  Combination हमेशा से लाजवाब लगता रहा है। लेस एक सिंपल से Cotton कपड़े को भी बेहद खूबसूरत रूप दे देती है। ये सिंपल बट रॉयल स्टाइल बॉलीवुड एक्ट्रेर्स को भी खूब भा रहा है। इधर अनुष्का शर्मा, जान्हवी कपूर और मलाइका अरोड़ा जैसी एक्ट्रेर्स लेस वाली कुर्ती कैजुअल outing से लेकर इवेंट तक में लेस वाली ड्रेस में नजर आईं है। वैसे भी गर्मियों के मैसम में महिलाएं कुछ लाइट और स्टाइलिश की तलाश में रहती हैं जो चलिए हम आपको बताते हैं कुछ एक्ट्रेर्स जिससे आप Inspiration लेकर इस समर में लोगों को अपने स्टाइलिश लुक से घायल कर सकती हैं....

जाह्नवी कपूर जैसी पिंक लेस सूट वाली लुक इन गर्मियों के लिए परफेक्ट है। आप किसी Outing या ऑफिस में इस ट्राई कर सकती हैं। ओपन हेयर्स, लाइट मेकअप और सिल्वर ज्वेलरी के साथ आप इस लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

PunjabKesari

अगर आप ज्याद कलरपुल ड्रेस पसंद नहीं है तो तारा जैसे ये ऑल व्हाइट कॉटन अनारकली सूट ट्राई कर सकती हैं।  लाइट मेकअप, डॉर्क लिपस्टिक और सिल्वर ईयररिगंस तो इस ड्रेस में चार चंद लगा देगी।

PunjabKesari

शादी के बाद नयी-नवेली दुल्हन कुछ ज्यादा हैवी ड्रेस कैरी नहीं करना चाहती तो पिंक कलर में लेस वाला सूट वाकई खूब जचेगा। आप इस लुक को ज्वैलरी, व्राइट मेकअप और बिंदी के साथ कंप्लीट करें।

PunjabKesari

गर्मी में कोई शादी या इवेंट में जाना हो तो कपड़े का चुनाव करना बहुत मुश्किल हो जाता है, क्यंकि कोई में अच्छी ड्रेस हैवी ही होती है। अगर आप इवेंट खुलकर एंन्जॉय करना चाहती हैं एत्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का ये खूबसूरत सूट ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

सारा अली खाना का ये व्हाइट सूट भी सिल्वर ज्वैलरी के साथ परफेक्ट है।

PunjabKesari

कौन कहता है कॉटन सूट में Choices नहीं होती। अनन्या पांडे का ये रेड अनारकली सूट किसी इवेंट या शादी की आपको रौनक बना सकता है। आप अपने लुक को पिच मेकअप, गोल्डन ज्वैलरी, लाल बिंदी  के साथ कंप्लीट करें।
PunjabKesari

Related News