20 JULSUNDAY2025 12:54:01 PM
Nari

सादे सूट में भी चार चांद लगा देंगे दुपट्टे के ये डिजाइन, नई नवेली दुल्हन जरूर देखें ये Designs

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 30 Jun, 2025 06:21 PM
सादे सूट में भी चार चांद लगा देंगे दुपट्टे के ये डिजाइन, नई नवेली दुल्हन जरूर देखें ये Designs

नारी डेस्क: नई नवेली दुल्हन अपने ससुराल में खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने के लिए सूट्स की तलाश करती हैं। गर्लिश लुक के लिए लड़कियां हैवी वर्क की जगह सिंपल और सौबर सूट पहनना पसंद करती हैं। वह दुपट्टा के जरिए अपने लुक में चार चांद लगाने की कोशिश करती हैं। यहा हम आपको बेहतरीन डिज़ाइनों वाले सादे सूट और भारी दुपट्टे के कॉम्बिनेशन दिखा रहे हैं, जो आपके लुक को बेहद स्टाइलिश बना सकते हैं। अगर आप सिंपल लेकिन एलीगेंट पहनावा चाहती हैं, तो ये आइडियाज जरूर आपके काम आएंगे। 

PunjabKesari


सादा कुर्ता + फुल एम्ब्रॉयडरी वाला दुपट्टा

सफेद, बेज़ या पेस्टल रंगों का प्लेन कुर्ता पहनें और उसके साथ जरी वर्क या मिरर वर्क वाला हैवी दुपट्टा जोड़ें। यह लुक खासतौर पर फेस्टिव या फैमिली फंक्शन के लिए परफेक्ट है।

PunjabKesari
सॉलिड कलर सूट + बंधेज या बनारसी दुपट्टा

यदि आप सॉलिड यानी एक ही रंग का सूट पहनती हैं जैसे रॉयल ब्लू, मस्टर्ड या मरून, तो बंधेज प्रिंट या बनारसी दुपट्टा आपके लुक में चार चांद लगा देगा। पारंपरिक अवसरों के लिए एकदम उपयुक्त।

PunjabKesari
लाइटवेट सूट + गोटा पट्टी दुपट्टा

गर्मियों के लिए बेस्ट है हल्के कॉटन या चंदेरी कपड़े का प्लेन सूट, जिसके साथ हैवी गोटा वर्क वाला दुपट्टा हो। यह दिखने में सिंपल और  रॉयल फील देगा ।

PunjabKesari
सादा अनारकली सूट + हेवी नेट या ऑर्गेन्ज़ा दुपट्टा

अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं, तो सिंपल अनारकली सूट के साथ लेस या सीक्विन वर्क वाला नेट दुपट्टा लें। यह आपको ग्रेसफुल और ट्रेंडी लुक देगा।

PunjabKesari
स्ट्रेट कट सूट + कढ़ाई वाला पंजाबी दुपट्टा

अगर आप एथनिक पंजाबी लुक चाहती हैं, तो प्लेन स्ट्रेट सूट के साथ फूलकारी या मल्टीकलर कढ़ाई वाला दुपट्टा पहनें। ये लुक शादी या मेहंदी फंक्शन के लिए बेस्ट है।


Tips

-सादा सूट पहनते समय ज्वेलरी और फुटवियर पर फोकस करें।
-दुपट्टे को अच्छे से ड्रेप करें ताकि उसका काम उभरकर आए।
 

Related News