![शादी में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो ये 6 Dresses रहेंगी परफेक्ट](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2022_6image_18_08_419333230mainstylishkook-ll.jpg)
शादी गर्मियों में हो या सर्दियों में लड़कियां ड्रेसेज को लेकर हमेशा ही कंफ्यूज रहती हैं। ज्यादा हेवी ड्रेसेज संभालनी मुश्किल हो जाती है तो सिंपल ड्रेस शादी के फंक्शन के लिए परफेक्ट नहीं रहती। आज आपको 6 ऐसी ड्रेसेज बताते हैं जिन्हें आप शादी के फंक्शन के लिए ट्राई कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...
ब्लैक लहंगा
आप आलिया भट्ट की तरह सिपंल और एलिगेंट दिखने के लिए ब्लैक कलर का लंहगा ट्राई कर सकते हैं। यह आपके लुक को और भी बेहतरीन बना देगा। आप आलिया के इस लुक से शादी के लिए इंस्पीरेशन ले सकते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_09_319786245alia.jpg)
गोल्डन गाउन
साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी नेशनल क्रश के नाम से जानी जाती हैं। आप शादी में उनके जैसा गोल्डन गाउन ट्राई कर सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_09_580103961golden-gown.jpg)
लहंगा चोली
आप ऐश्वर्या की तरह सिल्वर कलर का लहंगा चोली शादी में ट्राई कर सकती हैं। यह ड्रैस बहुत ही हल्की और सिपंल है। आप इसे शादी में बहुत ही आसानी से कैरी कर सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_10_158224060aishwarya-sliver-choli.jpg)
शिमरी गाउन
आप कटरीना कैफ की तरह ग्रीन शिमरी गाउन शादी में डाल सकती हैं। यह लाइट वेट ड्रैस आपके लुक को और बेहतरीन बना देगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_10_327749793kareena.jpg)
रेड गाउन
अगर आप शादी में बिल्कुल ही सिंपल लुक चाहती हैं तो दिव्यंका की तरह सिंपल रेड कलर का गाउन शादी में डाल सकती है। इसके साथ आप हाई बन जुड़ा करके अपने लुक को और बेहतरीन बना सकते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_10_542785339divyanka-red-gown.jpg)
रॉयल क्लासिकल लुक
अगर आप क्लासी रॉयल लुक ट्राई करना चाहती हैं तो नोरा फतेही की इस लुक से इंस्पीरेशन ले सकती हैं। आप गाउन लुक के साथ हैवी दुपट्टा ट्राई कर सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_11_190747059nora-classical-look.jpg)