08 JULTUESDAY2025 7:35:12 AM
Nari

गर्मी के हिसाब से बेस्ट हैं ये 5 साड़ियां, अपने Summer Wardrobe में जरूर करें ऐड

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 16 Jun, 2025 12:48 PM
गर्मी के हिसाब से बेस्ट हैं ये 5 साड़ियां, अपने Summer Wardrobe में जरूर करें ऐड

नारी डेस्क: गर्मियों के मौसम में भारी साड़ियों को संभालना और पहनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, इसलिए ज़रूरत होती है ऐसी हल्की, आरामदायक और स्टाइलिश साड़ियों की जो गर्मी में भी आपको ठंडक और ग्रेसफुल लुक दें। आज हम आपको गर्मियों के लिए 5 सबसे बेहतरीन हल्की साड़ियां बताने जा रहे हैं, जिनसे आप स्टाइल और आराम  दोनों पा सकती हैं।
PunjabKesari

कॉटन साड़ी 

कॉटन साड़ी सबसे हल्की और स्किन-फ्रेंडली साड़ी मानी जाती है। गर्मियों के लिए यह पहली पसंद होती है क्योंकि ये हवा को पास करती है और पसीना नहीं लगने देती। ऑफिस, कॉलेज या डेली वियर के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। आप चाहें तो प्रिंटेड, हैंडब्लॉक या मलमल कॉटन की साड़ी ट्राय कर सकती हैं। इसमें सफेद, मिंट ग्रीन, स्काई ब्लू, हल्का गुलाबी चुनें।

PunjabKesari
लिनन साड़ी 

लिनन साड़ी बहुत ही हल्का और सांस लेने वाला फैब्रिक है। गर्मियों में स्टाइलिश और सिंपल लुक पाने के लिए परफेक्ट चॉइस है। हालांकि इस कपड़े में थोड़ी सी झुर्रियां आती हैं, लेकिन यह फैब्रिक की पहचान है और इसे स्टाइल का हिस्सा माना जाता है।

PunjabKesari

चंदेरी साड़ी 

चंदेरी सिल्क और कॉटन का मेल होती है, जो इसे हल्का और चमकदार बनाता है। गर्मियों के लिए यह एक ट्रेडिशनल लेकिन कम वज़न वाला विकल्प है। खास मौकों पर पहनने के लिए यह शानदार है। इसमें बेबी पिंक, क्रीम, बेज, गोल्डन टोन को ज्यादा पसंद किया जाता है।

PunjabKesari

मुलमुल (Mulmul) साड़ी

 यह बेहद नरम, मुलायम और हल्की होती है – जैसे रेशम का अहसास।गर्मी के मौसम में इसे पहनना बहुत सुकूनदायक होता है।  इसकी फ्लोइंग टेक्सचर से यह शरीर पर बहुत अच्छी तरह बैठती है। इसमें छोटे फूलों की छपाई, ब्लॉक प्रिंट ज्यादा मिलते हैं।

PunjabKesari

रियोन या जॉर्जेट साड़ी 

गर्मियों में थोड़ा सा मॉडर्न और पार्टी लुक चाहिए तो रियोन या जॉर्जेट साड़ी बढ़िया विकल्प है। ये बहुत लाइटवेट होती हैं और जल्दी ड्राई भी हो जाती हैं। प्रिंटेड और डिजिटल प्रिंट वाले ऑप्शन में काफी वैरायटी मिलती है। इसे बेल्ट के साथ स्टाइल करें या स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।


 

Related News