22 DECSUNDAY2024 9:32:04 PM
Nari

महिला सांसद का वीडियाे वायरल , पहले गुस्से में फाड़ी विधेयक की कॉपी फिर पार्लियामेंट में करने लगी डांस

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 15 Nov, 2024 01:40 PM
महिला सांसद का वीडियाे वायरल , पहले गुस्से में फाड़ी विधेयक की कॉपी फिर पार्लियामेंट में करने लगी डांस

नारी डेस्क: क्या आपने कभी संसद में डांस होते देखा है? अगर नहीं तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही हैरान कर देने वाली वीडियो दिखाने जा रहे हैं। यहां एक महिला सांसद ना सिर्फ विधेकी की कॉपी फाड़ी बल्कि भवन में सभी के सामने डांस भी किया। गुस्से में किया गया ये डांस चर्चा का विषय बना हुआ है, जिस पर लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। 


यह नजारा देखने को मिला न्यूजीलैंड की संसद में। न्यूजीलैंड की संसद में स्वदेशी संधि विधेयक को लेकर जोरदार बहस चल रही थी इस दौरान न्यूजीलैंड के सांसद सिद्धांत विधेयक पर मतदान करने के लिए संसद में इकट्ठा हुए थे। इस दौरान अचानक 22 वर्षीय ते पाटी की माओरी सांसद हाना रावहिती अपनी सीट से उठी और गुस्से में विधेयक की प्रति फाड़ दी और फिर सदन में पारंपरिक हाका नृत्य करने लगी।


सदन के अन्य सदस्य और गैलरी में बैठे दर्शक भी इस डांस का हिस्सा बन गए, जिसके कारण स्पीकर गेरी ब्राउनली ने सदन की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित कर दी। बता दें कि हाना रावहिती न्यूजीलैंड की संसद में सबसे कम उम्र की सांसद हैं, वह  दो वर्षो से सांसद है। वह जब चुनाव में चुनी गई थी तब भी संसद में पहली बार भाषण देते हुए उन्होंने पारंपरिक हाका का प्रदर्शन किया था। 
 

Related News