06 DECSATURDAY2025 4:55:14 AM
Nari

पहले पिता-भाई को खोया अब बहन को कैंसर, रुला देगी भारत को जीत दिलाने वाले इस क्रिकेटर की कहानी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 07 Jul, 2025 12:41 PM
पहले पिता-भाई को खोया अब बहन को कैंसर, रुला देगी भारत को जीत दिलाने वाले इस क्रिकेटर की कहानी

नारी डेस्क: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 10 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप ने अपने इस शानदार प्रदर्शन को कैंसर से पीड़ित अपनी बहन को समर्पित करते हुए कहा- ‘हर बार जब गेंद अपने हाथ में लेता था तो उसके विचार मेरे दिमाग में आते हैं। ' रविवार को एजबेस्टन में भारत की 336 रन की जीत में 10 विकेट लेने वाले बंगाल के 28 वर्षीय तेज गेंदबाज ने वास्तव में एक ऐसे विकट पर अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जो आमतौर पर गेंदबाजों के लिए कब्रगाह रहा है। 

PunjabKesari
कभी पिता-भाई को खो चुके आकाशदीप ने कहा- ‘‘मैंने इस बारे में किसी से बात नहीं की है, लेकिन दो महीने पहले मेरी बहन को कैंसर का पता चला था। वह मेरे प्रदर्शन से बहुत खुश होगी और उसके चेहरे पर मुस्कान आएगी। '' उन्होंने जियो हॉटस्टार पर चेतेश्वर पुजारा से बात करते हुए अपनी भावनाओं को नियंत्रित करते हुए कहा,-‘‘हर बार जब मैं गेंद लेता तो उसके विचार और तस्वीर मेरे दिमाग में आ जाती। यह प्रदर्शन उसे समर्पित है। मैं उसे बताना चाहता हूं, ‘बहन, हम सब तुम्हारे साथ हैं।'' मैच के बारे में बात करते हुए वह खुश थे कि उन्होंने जो रणनीति बनाईं, वह कारगर रहीं। 

PunjabKesari
आकाशदीप ने कहा,-‘‘मेरा मुख्य उद्देश्य सीम पर सख्त लेंथ पर गेंद डालना और उसे अंदर आने देना था। जो रूट के मामले में मेरा उद्देश्य क्रीज से बाहर की तरफ गेंदबाजी करना और हैरी ब्रूक के मामले में गेंद को अंदर लाना था क्योंकि मैं जानता था कि वह बैकफुट पर खेलने के लिए प्रतिबद्ध है।'' वह लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेलने के बारे में नहीं सोचना चाहते जहां अगला टेस्ट 10 से 14 जुलाई तक खेला जाएगा क्योंकि वह अभी अपने मैच विजेता प्रदर्शन का आनंद लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा- ‘‘मैंने लॉर्ड्स के लिए अपनी रणनीति के बारे में नहीं सोचा है। लेकिन यह यहां की रणनीति से बहुत अलग नहीं होगी। कुछ दिन ऐसे होंगे जब यह कारगर होगी और कुछ दिन ऐसे भी होंगे जब यह कारगर नहीं होगी। हमारा काम इस पर टिके रहना और अपनी प्रक्रिया पर भरोसा करना है। ''

Related News