15 JANWEDNESDAY2025 9:54:06 PM
Nari

Baby Wipes के ज्यादा Use से शिशु की त्वचा को हो सकते हैं नुकसान!

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 15 Jan, 2025 06:38 PM
Baby Wipes के ज्यादा Use से शिशु की त्वचा को हो सकते हैं नुकसान!

नारी डेस्क: सर्दियों का मौसम आते ही हवा में ठंडक बढ़ जाती है, जिससे हमारी त्वचा रूखी और सेंसिटिव हो जाती है। इस मौसम में शिशुओं की त्वचा भी अधिक सेंसिटिव होती है। ऐसे में माँ-बाप अक्सर अपने बच्चों को साफ और ताजगी देने के लिए बेबी-वाइप्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सर्दियों में बेबी-वाइप्स का ज्यादा इस्तेमाल शिशु की त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है? आइए जानें कि ऐसा क्यों होता है और इसके क्या नुकसान हो सकते हैं।

त्वचा की नमी को सोख लेना

बेबी-वाइप्स में अक्सर एंटी-बैक्टीरियल और सफाई के लिए केमिकल्स (Chemicals) होते हैं। इन केमिकल्स के कारण बच्चे की त्वचा पर नमी कम हो जाती है। सर्दियों में बच्चों की त्वचा पहले से ही सूखी और फटी हुई होती है, और बेबी-वाइप्स का ज्यादा इस्तेमाल त्वचा की नमी को और भी अधिक सोख लेता है। इससे शिशु की त्वचा और भी ज्यादा सूखी और खुरदरी हो सकती है।

त्वचा पर जलन और खुजली

कुछ बेबी-वाइप्स में फ्रेगरेंस और अन्य केमिकल्स  होते हैं, जो शिशु की कोमल त्वचा पर जलन और खुजली पैदा कर सकते हैं। सर्दी में त्वचा पहले से सेंसिटिव होती है, और इन केमिकल्स  के कारण रैशेज, खुजली, या जलन हो सकती है।

PunjabKesari

एलर्जी का खतरा

बेबी-वाइप्स में कई प्रकार के केमिकल होते हैं, जैसे पैराबेन्स, सल्फेट्स, और अल्कोहल। इन केमिकल्स  से शिशु की त्वचा पर एलर्जी हो सकती है, खासकर जब इनका ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। एलर्जी के कारण त्वचा पर लाल दाने, सूजन, या रैशेज हो सकते हैं, जो बच्चे के लिए बहुत असहज हो सकते हैं।

त्वचा के नेचुरल बैरियर को नुकसान

हमारी त्वचा पर एक नेचुरल बैरियर (Protection Layer) होता है, जो त्वचा को बाहरी तत्वों से बचाता है और नमी बनाए रखता है। सर्दियों में बेबी-वाइप्स का ज्यादा इस्तेमाल इस बैरियर को कमजोर कर सकता है, जिससे बच्चे की त्वचा और भी अधिक सेंसिटिव हो जाती है और इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

PunjabKesari

बेहतर सफाई के लिए साबुन और पानी का यूज़ करे

बेबी-वाइप्स का इस्तेमाल कई लोग आसान और जल्दी सफाई के लिए करते हैं, लेकिन अगर इसे अधिक मात्रा में प्रयोग किया जाए, तो यह शिशु की त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है। इसके बजाय, बच्चों को साबुन और पानी से धोना सुरक्षित होता है, क्योंकि इससे उनकी त्वचा पर नमी बनी रहती है और किसी भी प्रकार के केमिकल्स का प्रभाव नहीं पड़ता।

बेबी-वाइप्स का सही तरीके से इस्तेमाल: अगर बेबी-वाइप्स का उपयोग करना ही हो, तो ध्यान रखें कि केवल बहुत जरूरी परिस्थितियों में ही उनका इस्तेमाल करें। साथ ही, आप ऐसे बेबी-वाइप्स का चयन करें जिनमें नेचुरल तत्व हों और जिनमें कम से कम केमिकल्स हों। इसके अलावा, बेबी-वाइप्स का इस्तेमाल बच्चे की त्वचा को हल्के हाथों से करें और त्वचा को अच्छी तरह से सूखने के बाद ही किसी भी मॉइस्चराइजर का उपयोग करें।

PunjabKesari

इसलिए, यह जरूरी है कि आप बेबी-वाइप्स का कम उपयोग करें और बच्चे की त्वचा की देखभाल के लिए नेचुरल और सही चीजों का चुनाव करें।

Related News