08 FEBSATURDAY2025 6:18:33 PM
Nari

हमले के बाद सैफ के साथ अस्पताल जाने की हालत में नहीं थी करीना, मीडिया के डर से बैठी घर में !

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 23 Jan, 2025 01:45 PM
हमले के बाद सैफ के साथ अस्पताल जाने की हालत में नहीं थी करीना, मीडिया के डर से बैठी घर में !

नारी डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमले के पीछे की बातें सामने आने लगी हैं। पहले जहां अभिनेता की पत्नी करीना कपूर खान के ठिकाने को लेकर सवाल उठ रहे थे, वहीं अब पता चला है कि अभिनेत्री अपनी दोस्त अभिनेत्री सोनम कपूर की पार्टी में शामिल होने के बाद नशे में थीं। सूत्रों के मुताबिक, करीना जब घर आईं तो वह काफी नशे की हालत में थी।

PunjabKesari
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक करीना ने पार्टी के दौरान शराब पी थी, ऐसे में वह अगर अस्पताल जातीं और पुलिस के पास जातीं तो उनकी हालत को लेकर कई सवाल उठते और ऐसे में उनके वीडियो और फोटो मीडिया में लीक हो जाते, इसलिए उन्होंने खुद सामने नहीं आने का फैसला किया। घटना के बाद वह अपनी बहन करिश्मा कपूर के घर चली गई थीं। 

PunjabKesari
सैफ पर हमले के बाद ऑन-ड्यूटी नाइट पीआई मामले की जांच कर रहे थे। आमतौर पर रात में होने वाली किसी भी घटना की जांच ड्यूटी पर मौजूद नाइट पीआई द्वारा की जाती है और अगले दिन वरिष्ठ अधिकारी तय करते हैं कि मामले की जांच किसे सौंपी जाए। इस मामले में भी ऐसा ही हुआ। रात की घटना के बाद अगले दिन केस को नाइट पीआई से क्राइम पीआई को सौंप दिया गया। 

PunjabKesari

 एक हफ्ते पहले, सैफ पर एक हमलावर ने हमला किया था, जो गुरुवार की तड़के उनके सबसे छोटे बेटे जेह के कमरे से उनके बांद्रा स्थित घर में घुस आया था। अभिनेता कथित तौर पर खुद ही अस्पताल गए थे और उनके साथ उनका बेटा तैमूर भी था। घटना के बाद करीना घर के बाहर दिखाई दी थी लेकिन वह अपने पति के साथ अस्पताल नहीं गई थी। 

Related News