29 JANTHURSDAY2026 7:38:39 PM
Nari

प्यार में रोड़ा बने मामे को मारकर भांजे ने की मामी से शादी, 11 महीने बाद हुआ  Love Story का The End

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 29 Jan, 2026 06:13 PM
प्यार में रोड़ा बने मामे को मारकर भांजे ने की मामी से शादी, 11 महीने बाद हुआ  Love Story का The End

नारी डेस्क:  राजस्थान के धौलपुर से प्रेम प्रसंग से जुड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मामी के प्यार में पागल भांजे ने अपने मामा को रास्ते से हटाने के लिए उनका बेरहमी से कतल कर दिया। मामी ने खुद अपने पति को मारने में उसका साथ दिया। पुलिस ने इस घटना का खुलासा 11 महीने की जांच के बाद किया। 

 
यह भी पढ़ें: जिस घड़ी को अपने से दूर नहीं रखते थे अजीत पवार उसी से हुई उनके शव की पहचान

 

15 फरवरी 2025 को 45 वर्षीय शंकर सिंह लोधा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी, उनकी मौत का कारण शराब बताई गई थी।   इसके बाद मामले की जांच की गई,  11 महीने बाद खुलासा हुआ कि शंकर सिंह की पत्नी रूबी और उसके सगा भांजे हरेंद्र सिंह के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। शंकर सिंह को यह बात पता चल गई थी और उन्होंने दोनों को सख्त चेतावनी दी थी।
 

यह भी पढ़ें: जानी- मानी कथावाचक का हुआ निधन, पिछले साल लीक हुआ था गुरु के साथ पर्सलन वीडियो 
 

 शंकर सिंह को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने साजिश रची।   15 फरवरी 2025 को हरेंद्र शंकर सिंह को खेत पर ले गया था वहां उसने शंकर को शराब पिलाई, जिसमें पहले से ही कीटनाशक पदार्थ मिला हुआ था। शराब पीने के बाद दोनों आरोपी शंकर सिंह को घर ले आए।  बाद में गांव में यह बात फैला दी गई कि मौत अधिक शराब पीने से हुई है। शंकर सिंह की मौत के बाद आरोपी पत्नी रूबी अपने भांजे हरेंद्र के साथ हरियाणा भाग गई और दोनों ने शादी कर ली। इससे पुलिस को शक हुआ और दोनों पकड़े गए।

Related News