23 DECMONDAY2024 7:26:47 AM
Nari

लॉकडाउन भी नहीं रोक पाया मलाइका की गर्ल्स गैंग की पार्टी

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 29 Mar, 2020 05:03 PM
लॉकडाउन भी नहीं रोक पाया मलाइका की गर्ल्स गैंग की पार्टी

जैसे की आप सबको पता है कि बॉलीवुड पार्टी हमेशा फैंस को सबसे ज्यादा लुभाती हैं। बॉलीवुड क्षेत्र की सबसे अधिक प्रतीक्षित पार्टी मलाइका अरोड़ा और उनकी गर्ल्स गैंग की पार्टी होती है। लेकिन 21 दिनों का लॉकडाउन भी उन्हें पार्टी करने से रोक नहीं पाया। करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के साथ मिलकर वो वीडियो कॉल के जरिए पार्टी की। 

PunjabKesari

मलाइका ने लिखा- 'सोशल डिस्टेसिंग,हम लोग एक साथ खाना बना रहे हैं,बात कर रहे हैं और वर्कआउट भी कर रहे हैं लेकिन अपने अपने घर में।'वहीं उन्होंने एक और फोटो शेयर की उसमें उनकी और अर्जुन कपूर ने कमेंट किया और लिखा -'लेकिन तुम सोते हुए हंस रही हो, वाह।'आगे मलाइका ने कहा - 'अर्जुन तुम जानते हो कि मैं अपनी नींद में भी हंसती हूं।'

PunjabKesari


मलाइका की गर्ल्स गैंग की पार्टी हम सबको एक अच्छा सबक दे रही है। सोशल डिस्टेसिंग और बॉन्डिंग कैसे बढ़नी चाहिए ये तो कोई सेलब्स से सीखें। 

Related News