कोरोनावायरस का कहर तो आए दिन बढ़ता जा रहा है ऐसे में लॉकडाउन होने के बावजूद भी कई लोग घरों से बाहर आ रहे हैं जिसके कारण परेशानी हमारे पुलिसकर्मियों को हो रही है। पुलिसकर्मी भी ऐसे लोगों को समझाते हुए थक गए है अब ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए एक अलग पैंतरा अपनाया जा रहा है।
हैदराबाद में एक व्यक्ति ने लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कोरोना कार बनाई है। इस कार को बनाने का कारण यही कि ये लोगों को नोवल वायरस के बारे में जागरूक कर सके और उन्हें समय रहते ये दिखा सके कि अगर लोग घर में नहीं रहेंगे तो समस्या कितनी गंभीर और खतरनाक हो सकती है।
इस कार की वीडियो एक न्यूज एंजसी ने शेयर की। ये कार हैदराबाद के किसी व्यक्ति ने बनाई है जो अक्सर विचित्र कारें बनाते रहते हैं। ये कोरोना कार फाइबर प्लास्टिक से बनी है। इस को बनाने का असल कारण लोगों में जागरुकता बढ़ाना हैं ताकि वे ये समझ पाए कि लॉकडाउन नियमों का पालन नहीं करने से वायरस फैल जाएगा।