06 DECSATURDAY2025 3:09:26 AM
Nari

डॉक्टरों की लापरवाही! जिस बच्चे को बताया मरा हुआ वो सही-सलामत हो गया पैदा

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 17 Jul, 2025 01:47 PM
डॉक्टरों की लापरवाही! जिस बच्चे को बताया मरा हुआ वो सही-सलामत हो गया पैदा

नारी डेस्क: अस्पतालों और डॉक्टरों की लापरवाही के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसे सुन लोगों का डॉक्टरों पर से विश्वाश उठने लगा है। मध्यप्रदेश के सतना में तो तब हद हो गई जब डॉक्टरों ने गर्भ में पल रहे जिंदा बच्चे को मृत घोषित कर दिया। अगर परिवार वाले उस पर विश्वाश कर लेते तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
 

यह भी पढ़ें: 26 दिन तक बारिश ने हिमाचल में खूब मचाई तबाही
 

दरअसल एक प्रेंग्नेंट महिला जब सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल में जांच कराने पहुंची तो डॉक्टरों ने गर्भ में पल रहे बच्चे को मृत बताया। इतना ही नहीं महिला को तो दवा के जरिए बच्चा गिराने की सलाह भी दी गई। हालांकि महिला ने उन पर विश्वाश करते हुए एक प्राइवेट डायग्नोस्टिक सेंटर में दोबारा टेस्ट करवाया तो बच्चा जीवित मिला।
 

यह भी पढ़ें: एक झूठ के कारण भगवान शिव से दूर हुआ ये फूल
 

महिला ने सिजेरियन ऑपरेशन की मदद से उन्होंने 3.8 किलोग्राम वजन के बच्चे को जन्म दिया। परिवार वालों ने कहा-  “अगर हमने अस्पताल की बात मान ली होती तो हमारा जीवित और स्वस्थ बच्चा मारा जाता.”। इस पूरी घटना के बाद दु परिवार ने जिम्मेदार डॉक्टरों और स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। 

Related News