23 DECMONDAY2024 12:07:43 PM
Nari

अपने नाखूनों को ढालें Independence Day के रंग में, ट्राई करें ये लेटेस्ट नेल आर्ट

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 13 Aug, 2023 11:36 AM
अपने नाखूनों को ढालें Independence Day के रंग में, ट्राई करें ये लेटेस्ट नेल आर्ट

हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। इस साल 76वां स्वतंत्रता दिवस है। इस खास मौके पर जगह-जगह समारोह आयोजित किए जाते हैं और स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। ऐसे में अपना आउटफिट चुनने में तो आप आप काफी समय लगाती ही होंगी तो फिर भरा नाखूनों को क्यों पीछे छोड़ा जाए।  तिरंगे के रंग की नेल आर्ट स्वतंत्रता दिवस पर बेहद खूबसूरत लगती है। यहां देखिए ऐसे ही कुछ लेटेस्ट नेल आर्ट के डिजाइन जो स्वतंत्रता दिवस के लिए परफेक्ट हैं.....


यह नेल आर्ट डिजाइन थोड़ा मुश्किल तो है पर बेहद ही खूबसूरत है। इसके  लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। इस डिजाइन को बनाने के लिए नाखून (Nails) पर पहले सफेद, हरा और संतरी रंग का बेस कोट लगाएं। इसके ऊपर रंग-बिंरगे या फिर काले नेलपेंट से स्वतंत्रता दिवस से जुड़े चिन्ह बना सकते हैं।

PunjabKesari

आप ये खूबसूरत नेल आर्ट भी ट्राई कर सकते हैं।

PunjabKesari

आप ऐसे एक नेल पर 3 कलर्स ट्राई कर सकती हैं, ये तिरंगा जैसी फील देते हैं।

PunjabKesari

आप ये वाला नेल पेंट स्ट्राइल ट्राई कर सकती हैं। किसी उंगली में हरा, ऑरेंज और व्हाइट कलर से खूबसूरती से combine कर सकती हैं।

PunjabKesari

इस नेल पेंट को लगानेके लिए सबसे पहले व्हाइट कलर से पेंट लगाएं और ऊपर ऑरेंज और ग्रीन कलर के stylish cris-cross बनाएं।

PunjabKesari

Related News