17 JULTHURSDAY2025 11:06:21 AM
Nari

बेटी की मौत की बात मानने को तैयार नहीं एयर होस्टेस का परिवार, बोले-  उसका Phone ऑन है, वह जिंदा है

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Jun, 2025 03:17 PM
बेटी की मौत की बात मानने को तैयार नहीं एयर होस्टेस का परिवार, बोले-  उसका Phone ऑन है, वह जिंदा है

नारी डेस्क: अहमदाबाद में बोइंग 787-8 विमान, एयर इंडिया की उड़ान 171 के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद, 21 वर्षीय नगनथोई शर्मा  का परिवार शोक में है। वह अधिकारियों से आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा कर रहे हैं वह यह जानना चाहते हैं कि उनकी बेटी मर गई है या जीवित है। उनके परिवार का दिल एक ही बात पर अटका है उनकी बेटी का फोन अब भी ऑन है। 
 

यह भी पढ़ें: Kidney Patient के लिए वरदान साबित हुई Corona Vaccine
 

परिवार की तीन बेटियों में मझली बेटी नगनथोई शर्मा फ्लाइट में ड्यूटी पर मौजूद केबिन क्रू में शामिल थी। उसके पिता कोंगरालाटपम नंदेश कुमार शर्मा ने कहा कि उन्हें अधिकारियों से कोई सूचना नहीं मिली है जिससे वे अपने परिवार को अपनी बेटी की स्थिति के बारे में बता सकें।, उन्होंने कहा- “हमने उसे कई बार फोन किया, घंटी जा रही थी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इंटरनेट भी चालू है… हमने डर के मारे शाम 6 बजे के बाद कॉल करना बंद कर दिया ताकि बैटरी खत्म न हो जाए.”। 
 

यह भी पढ़ें: मरने से पहले इस बात से टूट गए थे करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड


हताश होकर पिता ने गुजरात और एयर इंडिया के संबंधित अधिकारियों से अपनी बेटी के बारे में जानकारी देने की अपील की है, जो केबिन क्रू में शामिल थी। उन्होंने कहा- "हमारा परिवार शोक में है। एयर इंडिया को हमें किसी तरह की जानकारी देनी चाहिए। हमें सरकार या एयर इंडिया के अधिकारियों से कोई जानकारी नहीं मिली है। न्गनथोई शर्मा ने जब  एयर होस्टेस के तौर पर काम करना शुरू किया था, तब उसकी उम्र महज 19 साल थी। "उसने अप्रैल 2023 के आसपास जॉइन किया था। जब वह जॉइन हुई थी, तब वह बहुत छोटी थी। 
 

Related News