29 APRMONDAY2024 3:58:55 AM
Nari

शिशु को नहलाने के ये 5 तरीके हैं बैस्ट

  • Updated: 08 Feb, 2017 11:10 AM
शिशु को नहलाने के ये 5 तरीके हैं बैस्ट

पेरेंटिंग: शिशु की परवरिश से लेकर उनकी साफ-सफाई तक पूरा ध्यान रखना पड़ता है ताकि उन्हें किसी भी तरह की कोई इंफेक्शन ना हो। नन्हा शिशु बहुत कोमल और संवेदशील होता है। ऐसे में शिशु को नहलाते समय भी काफी सावधानी बरतनें की जरूरत होती है। आपकी जरा-सी लापरवाही उसके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। आइए जानें कि अंगों की सफाई करने से पहले किन बातों का ध्यान देना बेहद जरुरी हैं।

 

1. नहलाने से पहले बच्चे के शरीर की तेल से मालिश जरूर करें । मालिश करते समय इस बात का भी खास ध्यान रखें कि आपके हाथ शिशु के शरीर पर कोमलता से चलें ताकि बच्चों के नाजुक अंगों को कोई झटका न लगे ।

2. बच्चे को नहलाते समय आपकी यही कोशिश होनी चाहिए कि वह पानी से डरने की बजाए स्नान में आनंद व प्रसन्नता का अनुभव करें । उसके इस आनंद में आप भी शामिल हों और अपना व अपने बच्चे का आनंद बढ़ाएं ।

3. शिशु को नहलाना शुरू करने के पहले सभी आवश्यक सामान अपने पास पहले ही रख लें ताकि आपको बीच में उठना न पड़े ।

4. शिशु को नहलाना शुरू करने के पहले सभी आवश्यक सामान अपने पास पहले ही रख लें ताकि आपको बीच में उठना न पड़े ।

5. बच्चे की सफाई करते समय स्किन को पानी से धोएं। त्वचा को जबरदस्ती पीछे ले जाने की कोशिश ना करें। इससे दर्द, खुजली या खून भी निकल सकता है।

 

जरूरी बात

 

शिशु को न तो दूध पिलाने के एकदम बाद नहलाएं और न ही जब वह बहुत भूखा हो या फिर रो रहा हो। 

Related News