31 DECTUESDAY2024 2:37:19 AM
Nari

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के सेट पर कुकिंग के दौरान तेजस्वी प्रकाश का हाथ जला

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 29 Dec, 2024 10:43 AM
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के सेट पर कुकिंग के दौरान तेजस्वी प्रकाश का हाथ जला

नारी डेस्क: टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश, जो अपनी शानदार अदाकारी और चार्म से फैंस के दिलों पर राज करती हैं, जल्द ही सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के नए सीजन में नजर आएंगी। शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है और फैंस इस नए अवतार में उन्हें देखने के लिए उत्साहित हैं। लेकिन शूटिंग के दौरान एक हादसे में तेजस्वी का हाथ जल गया।

कुकिंग करते वक्त कैसे जला तेजस्वी का हाथ?

शनिवार को तेजस्वी प्रकाश को सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के सेट पर देखा गया। उन्होंने ब्लू टॉप और ग्रे जॉगर पहन रखा था और अपने ग्लैमरस लुक से सभी का ध्यान खींचा। पैपराजी से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने बताया कि कुकिंग करते वक्त उनका हाथ जल गया। जब उनसे पूछा गया कि हादसा कैसे हुआ, तो उन्होंने हंसते हुए बताया, "ओवन में हाथ चला गया, इसलिए जल गया।" तेजस्वी ने अपने जले हुए हाथ पर क्रीम लगाई हुई थी।

शो के अन्य प्रतिभागियों के साथ हादसे

तेजस्वी ही नहीं, इस शो में कई अन्य प्रतिभागियों को भी चोट लग चुकी है। अर्चना गौतम ने बताया कि बादाम काटते वक्त उनका हाथ कट गया। वहीं, शो में हिस्सा ले रहे गौरव खन्ना और दीपिका कक्कड़ इब्राहिम जैसे अन्य सितारों ने भी कुकिंग के दौरान सावधानी बरतने की बात कही। इससे यह साफ होता है कि रियलिटी शो का यह फॉर्मेट चुनौतीपूर्ण और रोमांचक दोनों है। तेजस्वी प्रकाश के साथ पहले भी हो चुके हैं हादसे तेजस्वी प्रकाश का नाम रियलिटी शो और धारावाहिकों के दौरान कई बार ऐसी घटनाओं से जुड़ा है।

तेजस्वी प्रकाश का नाम रियलिटी शो और धारावाहिकों के दौरान कई बार ऐसी घटनाओं से जुड़ा है-

बिग बॉस 15 के दौरान: तेजस्वी ने एक टास्क करते समय चोट लगने की बात कही थी। टास्क के दौरान उनकी उंगली में हल्की चोट आई थी, लेकिन उन्होंने इसे पूरी ताकत से पूरा किया।

खतरों के खिलाड़ी 10 के दौरान: इस एडवेंचर रियलिटी शो में भी तेजस्वी ने एक स्टंट करते हुए खुद को चोटिल कर लिया था। हालांकि, उनके हौसले और सकारात्मकता ने उन्हें शो में आगे बढ़ने में मदद की।

नागिन 6 की शूटिंग: एक्शन सीन्स के दौरान तेजस्वी ने एक बार बताया था कि उन्हें चोटें लगी थीं। लेकिन उन्होंने हमेशा अपनी टीम और फैंस का धन्यवाद किया, जो हर मुश्किल में उनके साथ खड़े रहे।

तेजस्वी प्रकाश का करियर और पर्सनल लाइफ

तेजस्वी प्रकाश को आखिरी बार नागिन 6 में देखा गया था, जो दर्शकों को बहुत पसंद आया। इससे पहले वह बिग बॉस 15 का हिस्सा थीं, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए शो जीता। इसी शो के दौरान उनकी दोस्ती करण कुंद्रा के साथ हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई। तेजस्वी और करण अब भी रिलेशनशिप में हैं और अक्सर साथ नजर आते हैं।

तेजस्वी की पॉपुलैरिटी और उनके फैंस की चिंता

तेजस्वी प्रकाश का करियर तेजी से ऊंचाइयों पर है। उन्होंने बिग बॉस 15 में अपनी जीत से फैंस का दिल जीता और बाद में नागिन 6 जैसे पॉपुलर शो का हिस्सा बनीं। उनके रिलेशनशिप की खबरें भी करण कुंद्रा के साथ चर्चा में रहती हैं। लेकिन बार-बार चोटिल होने की खबरें उनके फैंस को चिंतित कर देती हैं। फैंस अक्सर सोशल मीडिया पर तेजस्वी की सेहत को लेकर प्रार्थना करते हैं और उन्हें सुरक्षित रहने की सलाह देते हैं।

 

 
 

 
 

Related News