26 APRFRIDAY2024 11:36:40 AM
Nari

DIY Ideas: बच्चों के लिए खुद तैयार करें मिनी Teepees टैंट हाउस

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 19 Jan, 2021 02:04 PM
DIY Ideas: बच्चों के लिए खुद तैयार करें मिनी Teepees टैंट हाउस

जब बच्चों के लिए सही प्लेहाउस डिजाइन करने की बात आती है तो पेरेंट्स के दिमाग में मिनी वुडन कॉटेज का आइडिया ही आता है। लेकिन आजकल मिनी Teepees House का ट्रैंड ज्यादा देखने को मिल रहा है। इसका फायदा यह है कि आप इसे आसानी से इनडोर या आउटडोर में सेट कर सकते हैं।

PunjabKesari

कपड़े के बने ये टैंट हाउस ना सिर्फ देखने में सुदंर लगते हैं बल्कि बच्चों के लिए कम्फर्टेबल भी होते हैं। आप बच्चों के लिए अलग-अलग कलर्स व डिजाइन्स वाले टीपी हाउस खरीदकर उन्हें डिफरेंट तरीके से डैकोरेटट कर सकते हैं।

PunjabKesari

अमेज़न (Amazon) जैसी आनलाइन वेवसाइट पर आपको यह टैंट हाउस 2,000 हजार से लेकर 6,000 हजार तक की कीमत पर मिल जाएंगे है। हालांकि अगर आप इतने पैसे खर्च नहीं करना चाहते तो प्रिटेंड कपड़े की मदद से इसे घर पर भी बनाकर डैकोरेट कर सकते हैं।

PunjabKesari

यहां हम आपको Teepees House के कुछ आइडियाड दिखाएंगे, जिनसे आप अपने किड्स रूम के लिए आइडियाज ले सकते हैं।

PunjabKesari

लाइट्स से डैकोरेट करें बच्चों का टैंट हाउस

PunjabKesari

PunjabKesari

अपनी प्रिसेंस का टीपी हाउस आप रंग-बिरंगे फूलों से सजा सकती हैं।

PunjabKesari

पेपर या पॉम-पॉम लड़ी से टैंट हाउस सजाने का यह आइडिया भी बेस्ट है।

PunjabKesari

आप सिंपल कपड़े से खुद टीपी हाउस भी बना सकते हैं।

PunjabKesari

पिलो से करें Teepee हाउस की सजावट

PunjabKesari

इस तरह के Teepee हाउस कमरे को एलीगेंट लुक देंगे।

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News