23 DECMONDAY2024 3:50:36 AM
Nari

इन तरीकों से क्लीन करें Tattoo, ये होममेड क्रीम भी करेगी काम आसान

  • Edited By palak,
  • Updated: 02 Jan, 2023 05:19 PM
इन तरीकों से क्लीन करें Tattoo, ये होममेड क्रीम भी करेगी काम आसान

बहुत से लोगों को आजकल टैटू बनवाने का शौक होता है। अपना शौक पूरा करने के लिए कई लोग एक टेम्परेरी सा टैटू बनवाते हैं तो कई परमानेंट टैटू बनवाते हैं। लेकिन परमानेंट टैटू को साफ करना मुश्किल होता है। परंतु यदि आप टैटू रिमूव करना चाहते हैं तो कुछ आसान तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। नैचुरल तरीके का इस्तेमाल करके आप टैटू को कम कर सकते हैं। तो चलिए जानते है इनके बारे में...

एलोवेरा जेल और शहद 

एलोवेरा जेल और शहद के मिश्रण का इस्तेमाल करके आप स्किन से टैटू को साफ कर सकते हैं। 

सामग्री 

एलोवेरा जेल - 2 चम्मच 
शहद - 1 चम्मच 
दही  - 2 चम्मच 
नमक - 1 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले आप इन सारी चीजों को एक कटोरी में डाल लें। 
. फिर इन सारी चीजों को अच्छे से मिक्स करके मिश्रण तैयार कर लें। 
. इसके बाद स्किन को अच्छे से साफ करके टैटू वाली जगह पर लगाएं।
. 10-15 मिनट बाद स्किन को अच्छे से धो लें।  

नमक और नींबू 

नमक में मौजूद सोडियम और क्लोरीन मौजूद होते हैं। वहीं नींबू के रस में ब्लीचिंग तत्व पाए जाते हैं इस मिश्रण का इस्तेमाल करके भी आप आसानी से टैटू साफ कर सकते हैं। नींबू के रस में नमक मिलाएं और कॉटन लेकर आधे घंटे तक टैटू पर रगड़ें। इससे आपका टैटू आसानी से कम होने लगेगा।  

PunjabKesari

एपरिकोट स्क्रब से करें साफ 

एपरिकोट स्क्रब का इस्तेमाल करके भी आप टैटू साफ कर सकते हैं। एपरिकोट स्क्रब में नमक मिलाकर टैटू पर लगाएं। एपरिकोट स्क्रब से टैटू की इंक हल्की हो जाएगी और नमक त्वचा के ऊपरी परत को साफ करने में मदद करेगा। 

मेकअप आएगा काम 

परमानेंट टैटू को आप कुछ समय तक छुपाकर रखने के लिए मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। मेकअप कंसीलर बाजार से खरीद लें। कंसीलर को टैटू पर लगाएं। इससे कुछ समय तक आपका टैटू हाइड हो जाएगा। 

PunjabKesari

होममेड क्रीम आएगी काम 

आप त्वचा के परमानेंट टैटू को साफ करने के लिए घर में तैयार क्रीम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 

सामग्री 

एलोवेरा जेल - 2 चम्मच 
पडेरिया टोमेंटोसा जूस - 2 चम्मच 
विटामिन-ई कैप्सूल - 1

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले आप एलोवेरा जेल में पडेरिया टोमेंटोसा जूस डालें। 
. दोनों को मिक्स कर लें। फिर इसमें विटामिन-ई का कैप्सूल डालें। 
. मिक्स करके टैटू वाली जगह की मसाज करें। तय समय के बाद त्वचा को गुनगुने पानी से धो लें। 
. धीरे-धीरे आपका टैटू कम होने लग जाएगा। 


 

Related News