23 DECMONDAY2024 4:41:41 AM
Nari

जानिए, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के स्टारकास्ट की क्या है बेसिक सैलेरी?

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 12 May, 2021 08:24 PM
जानिए, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के स्टारकास्ट की क्या है बेसिक सैलेरी?

कोरोना की दूसरी लहर के कारण पूरे महाराष्ट्र में 30 मई तक लाॅकडाउन बढ़ा दिया गया है। वहीं, इसी बीच मुंबई में होने वाले सभी शो की शूटिंग दूसरे शहरों में हो रही है। लाॅकडाउन की वजह से आम आदमी से लेकर बड़े सितारों के भी रोज़गार पर बुरा प्रभाव पड़ा है। मुंबई में लाॅकडाउन की वजह से इस समय कई सेलिब्रिटी घर पर बेरोज़गार बैठे हुए हैं। लेकिन इस बीच टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी अपनी स्टारकास्ट को सेलेरी दे रहे हैं।


एक नीजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, चाहे इस शो की शूटिंग हो या न हो इसके बावजूद सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के निर्माता असित मोदी घर बैठे अपने शो के एक्टर्स को  सैलरी दे रहे हैं। बतां दें कि यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है। शो प्रोड्यूसर सभी की बेसिक सैलरी हर महीने उनके अकाउंट में जमा कर देते हैं।


 रिपोर्ट्स के अनुसार, हर एक्टर की एक बेसिक सैलरी होती है। इस बेसिक सेलेरी के ऊपर वे महीने में जितने दिन शूट करते हैं, प्रति दिन की सैलरी के हिसाब से उन्हें उस बेसिक सैलरी में जोड़कर दी जाती है।

PunjabKesari
 

जानिए, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक्टर्स की क्या है बेसिक सेलेरी?

-जेठालाल यानी दिलीप जोशी की बेसिक सेलेरी तकरीबन 3 लाख रुपए महीना है। 
-तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा की बेसिक सेलेरी तकरीबन 3 लाख रुपए महीना है। 
-अंजली यानी सुनैना फौजदार की सेलेरी तकरीबन 1 लाख रुपए महीना है। 

मुनमुन दत्ता (बबीता जी), सोनालिका जोशी (माधवी)  अंबिका रंजंकर (कोमल हाथी) की तकरीबन 2 लाख रुपए महीना है। अमित भट्ट(बापूजी) तनुज महाशब्दे (अय्यर), घनश्याम पाठक (नट्टू काका), मंदार चांदवडकर (भिड़े) की तकरीबन 2.5 लाख रुपए महीना है। टप्पू सेना को 1.5 लाख रुपए मिलते हैं।

Related News