23 DECMONDAY2024 1:10:48 PM
Nari

इरफान खान की याद में भावुक हुई पत्नी, बोली- नहीं पता नए साल का स्वागत कैसे करूं

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 03 Jan, 2021 05:25 PM
इरफान खान की याद में भावुक हुई पत्नी, बोली- नहीं पता नए साल का स्वागत कैसे करूं

साल 2020 में बहुत सारे स्टार्स इस दुनिया को अलविदा कह गए। सुशांत सिंह राजपूत से लेकर इरफान खान तक सभी के जाने का दुख फैंस को आज भी है। चाहे साल 2021 की शुरूआत हो गई हो लेकिन इन स्टार्स के परिवार वालों के लिए आज भी अपनों को भुलाना आसान नहीं है। साल 2020 में इरफान खान ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया और उन्हीं को याद कर एक बार फिर उनकी पत्नी सुतापा इमोशनल हो गई और उन्होंने  इराफन की याद में कुछ फोटोज शेयर की हैं। 

PunjabKesari

इरफान को याद कर भावुक हुईं सुतापा 

सुतापा अक्सर इरफान खान की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। एक पत्नी के लिए पति के बिना रहना आसान बात नहीं है और नए साल पर सुतापा इरफान को याद कर इमोशनल हो गई और कहा कि वह नहीं जानती हैं कि वह नए साल का स्वागत कैसे करें।

PunjabKesari

सुतापा ने लिखा- तुम पिछले साल थे

सुतापा ने शेयर की गई पोस्ट में लिखा ,' यह बहुत मुश्किल है कि साल 2020 को बदतर कहा जाए, क्योंकि उसमें तुम थे। पिछले साल, इसी दिन मेरे साथ गार्डनिंग कर रहे थे। चिड़ियों के लिए घर बना रहे थे। तो मैं कैसे 2020 को गुडबाय कह सकती हूं। इरफान, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है नए साल 2021 का स्वागत कैसे करूं।

PunjabKesari

आपको बता दें कि एक्टर को कैंसर था और वह अपना इलाज करवा रहे थे लेकिन इस कैंसर की जंग में इरफान नहीं बच पाए और सबको अलविदा कह गए। उनके फैंस उनकी एक्टिंग को तो मिस करते ही हैं साथ ही फैंस के लिए उन्हें भुला पाना भी बेहद मुश्किल है। 

Related News