बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की सेहत की चिंता इन दिनों सबको सता रही है। चिंता हो भी क्यों ना एक्ट्रेस हाल ही में बेहद बड़ी सर्जरी से गुजरी है। हार्ट अटैक की खबर सांझा करने के बाद अब सुष्मिता ने खुद लाइव आकर दुनिया को बताया कि अब वह कैसी हैं और इस दौरान उन्हें किस- किस परेशानी से गुजरना पड़ा।
सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर ना सिर्फ अपना हेल्थ अपडेट दिया बल्कि उन्हें नई जिंदगी देने वाले डॉक्टरों का भी शुक्रिया अदा किया। वीडियो की शुरुआत में उन्होंने बताया कि वायरल होने के चलते उनका गला खराब है। वह कहती हैं- 'सभी ने बहुत मैसेज कॉल किए। मेरी सलामती के लिए दुआएं किए। उन सभी को थैंक्यू। मुझे ये सब देखकर बहुत अच्छा लगा'। मैं इसके लिए आप सभी से प्यार करती हूं, इसके लिए थैंक्यू'।
लोगों से बात करने के दौरान सुष्मिता सेन थोड़ी भावुक भी होती दिखाई दी। उन्होंने कहा- जब वह ननावती अस्पताल में भर्ती थीं तो किसी को भी ये नहीं पता चलने दिया गया कि मैं वहां भर्ती हूं। मैं नहीं चाहती थी सब को उस समय पता चले। इसीलिए उन्होंने डॉक्टरों के साथ साथ सिक्योरिटी और स्टाफ का शुक्रिया अदा किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी संदेश दिया कि "अपनी जिंदगी से प्यार करते हो अपना ख्याल रखो। जिंदगी में ये सब चलता है। ये नहीं तो कुछ और होगा"।
जो लोग इस बात से हैरान थे कि इतना फिट रहने के बाद भी एक्ट्रेस के साथ ऐसा क्यों हुआ? उनको भी सुष्मिता ने अपने इस वीडियो में समझाने की कोशिश की है। उन्होने बताया कि वर्कआउट करने का उन्हें फायदा हुआ है क्योंकि उनके हार्ट में 95 % ब्लॉकेज हो गया था। मगर जिम, वर्कआउट और हेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से उन्हें रिकवर होने में मदद मिली है। एक्टर्स कहती है कि आजकल बहुत सारे यंग लोगों को हार्ट अटैक आ रहा है। मैं तो उन सभी से कहना चाहती हूं कि सब अपना ख्याल रखें खुद को मॉनिटर करते रहें।
याद हो कि सुष्मिता सेन ने वीरवार को बताया था कि उन्हें कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था और उनकी एंजियोप्लास्टी हुई। अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर प्रशंसकों और शुभचिंतकों के साथ स्वास्थ्य के बारे में जानकारी साझा की थी। उन्होंने यह भी बताया था कि हृदय रोग विशेषज्ञ ने सर्जरी के दौरान उनके दिल में एक स्टेंट डाला था।