22 DECSUNDAY2024 9:33:26 PM
Nari

सुष्मित सेन ने बनाया 30 साल पहले मिस यूनिवर्स का ताज पहनने का जश्न, इस बच्ची को दिया क्रेडिट

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 21 May, 2024 04:54 PM
सुष्मित सेन ने बनाया 30 साल पहले मिस यूनिवर्स का ताज पहनने का जश्न, इस बच्ची को दिया क्रेडिट

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन को मिस यूनिवर्स बने हुये 30 साल हो गये हैं। उन्होंने  21 मई 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज पहना था, वह यह खिताब जीतने वाली  भारत की पहली महिला हैं। उन्होंने इस खास दिन को याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की और लंबा चौड़ा नोट लिखा।

PunjabKesari
फोटो में सुष्मिता एक बच्ची को गोद में लिए नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ये छोटी लड़की, जिससे मैं एक अनाथालय में मिली थी, उसने मुझे एक 18 साल की लड़की को जिंदगी का सबसे मासूम, लेकिन गहरा सबक सिखाया, जिसे मैं आज तक जी रही हूं। ये फोटो 30 साल पहले ली गई थी, जब मिस यूनिवर्स का ताज पहली बार भारत आया था!

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Miss Diva (@missdivaorg)


सुष्मिता से ने लिखा- यह कमाल का सफर रहा था और अभी भी जारी है... हमेशा मेरी सबसे बड़ी पहचान और ताकत बने रहने के लिए भारत को धन्यवाद!! कभी न खत्म होने वाले प्यार और अपनेपन के लिए फिलीपींस को धन्यवाद...तीन दशक बीत गए और अभी आने बाकी हैं!! दुनिया भर में मेरे सभी फैंस, दोस्तों, परिवार और शुभचिंतकों को... पता है कि, आप सभी ने मेरे जिंदगी में बदलाव लाया है और मुझे उन तरीकों से प्रेरित किया है जिनके बारे में आप कभी नहीं जान भी नहीं पाएंगे!! मैं प्यार महसूस करती हूं!!! शुक्रिया!!! शानदार सम्मान है ये!!! 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)


इस पोस्ट के साथ सुष्मिता ने कुछ पुरानी तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें आप देख सकते हैं कि वह  ताजमहल के परिसर में  हैवी सूट पहनकर फोटोशूट करवा रही हैं।  इसके बाद वह लहंगा और मुगल कैप पहने ट्रेडिशनल लुक में नजर आई।  मिस यूनिवर्स के ताज के साथ भी एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही हैं। लोग उनकी सादगी की खूब तारीफ कर रहे हैं। 
 

Related News