
सुशांत सिंह राजपूत केस में कईं ऐसे खुलासे हो रहे हैं जिससे सुशांत के परिवार के साथ साथ उनके फैंस भी हैरान हैं। हाल ही में सुशांत के क्लोज फ्रेंड गणेश हिवारकर ने सुशांत को लेकर एक नया दावा किया है। इस दावे के बाद सुशांत सिंह राजपूत के फैंस भी हैरान है दरअसल हाल ही में गणेश हिवारकर ने यह दावा किया है कि सुशांत के घर पर 13 जून को पार्टी हुई थी और वो जानते हैं वो लोग कौन हैं।
हीवरकर ने कहा कि संदीप भले ही हर जगह यही बात कर रहा हो कि उसे सुशांत की मौत की खबर काफी देर बाद मिली तो वह पूरी तरह से झूठ बोल रहा है।

दिशा को लेकर सुशांत करने वाले थे खुलासा
इतना ही नहीं गणेश ने कहा कि संदीप सुशांत की हत्या के बारे में पहले से जानते थे। दरअसल हाल ही में गणेश ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में इन बातों का खुलासा किया है। गणेश के अनुसार 13 जून को सुशांत के घर पार्टी हुई थी जिसमें 5-6 लोग मौजूद थे और तो और सुशांत अपनी एक्स मैनेजर दिशा सालियान को लेकर भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे और कोई बड़ा राज खोलने वाले थे।

संदीप को सब पता था : सुशांत के दोस्त का दावा
इसके आगे गणेश कहते हैं सुशांत दिशा के बारे में जानते थे और उन्होंने इस संंबंध में अपने दोस्त संदीप सिंह को फोन कर बताया था। इससे संदीप भी वो बात जान गया था। सुशांत के दोस्त गणेश हीवरकर ने दावा किया है कि संदीप सिंह की टीम में काम करने वाले मेरे सूत्रों ने मुझे बताया कि उन्हें सुशांत के हत्या कि जानकारी पहले से थी।
गणेश ने अपनी इंटरव्यू में दावा किया कि इसके बाद संदीप ने ही कुछ लोग सुशांत के घर पार्टी के लिए भेजे और इसी बहाने से उन्होंने सुशांत को मार दिया। इतना ही नहीं गणेश ने यह भी दावा किया है कि इसके बाद उन्हें भी मारने की कोशिश की गई है।

गणेश हीवरकर ने आगे कहा कि मैं इस पूरे मामले का खुलासा करना चाहता हूं और इस हत्या में जो भी लोग शामिल हैं उनके नाम सीबीआई के सामने रखूंगा, वहीं आपको बता दें कि इससे पहले भी सुशांत के दोस्त गणेश ने यह कहा था कि सुशांत कभी आत्महत्या नहीं कर सकते हैं क्योंकि सुशांत ने ही एक बार गणेश को सुसाइड करने से रोका था और ऐसे में वह खुद कैसे आत्महत्या कर सकते हैं। वहीं गणेश के इस खुलासे के बाद सुशांत के फैंस संदीप पर उंगली उठा रहे हैं।