18 APRFRIDAY2025 4:25:11 PM
Nari

गोविंदा सर कहां हैं? यह सवाल सुनते ही सुनीता अहूजा ने रैंप पर किया ऐसा इशारा कि देखते रह गए सब

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 14 Apr, 2025 09:24 AM
गोविंदा सर कहां हैं? यह सवाल सुनते ही सुनीता अहूजा ने रैंप पर किया ऐसा इशारा कि देखते रह गए सब

नारी डेस्क: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा इन दिनों बयान नहीं अपने इशारों को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है। गोविंदा और सुनीता भले ही तलाक की खबरों को लेकर चुप्पी साधे हुए है, लेकिन उनके एक साथ ना दिखना कई तरह के सवाल खड़े करता है। अब हाल ही में एक बार फिर जब सुनीता ने उनके पति गोविंदा को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने ऐसा रिएक्शन किया कि तेजी से वायरल हो गया।

PunjabKesari
दरअसल तलाक की अफवाहों के बीच सुनीता आहूजा पति नहीं अपने अपने बच्चों के साथ ही नजर आती है।  बीती शाम जब वह अपनी बेटी टीना आहूजा और बेटे हर्षवर्धन आहूजा के साथ मुंबई के एक फैशन इवेंट में शामिल हुईं तो पैपराजी ने फिर से उनसे गोविंदा के बारे में पूछ डाला।  एक ने सवाल किया कि गोविंदा सर कहां हैं? तो  सुनीता आहूजा ने मुस्कुराते हुए उन्हें चुप रहने का इशारा किया। 

PunjabKesari
 तभी एक ने कहा कि उन्हें गोविंदा सर की याद आ रही है। इस पर सुनीता ने उन्हें मजेदार जवाब देते हुए कहा, "पता दे दूं क्या?" इसके बाद वह हंसने लगती हैं और वहां से चली जाती हैं। उनके बेटे यशवर्धन ने भी इस अजीबोगरीब पल को हंसी में उड़ा दिया। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या सुनीता अपने पति की अनदेखी कर रही है, या फिर सिर्फ एक और पब्लिसिटी स्टंट?
PunjabKesari

दरअसल गोविंदा की लाडली बेटी टीना NIF ग्लोबल नवी मुंबई के लिए शो ओपनर बनी थी। इसके बाद सुनीता और उनके बेटे हर्षवर्धन ने भी स्टेज पर आकर पोज दिया था। इस दौरान सुनीता शिमरी को-ऑर्ड सेट में काफर स्टनिंग लग रही थीं। वहीं, हर्षवर्धन ने व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लू शर्ट और ग्रीन पैंट पहना था। हालांकि इस दौरान गाेविंदा के बीना ये परिवार अधूरा लग रहा था। 

Related News