पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 5 के परिणाम 2022 की घोषणा कर दी है। इस बार ओवर-ऑल रिजल्ट 99.57% रहा, जिसमें कर बार की तरह लड़कों को पीछे छोड़ लड़कियों ने ही बाजी मारी। सिल्वर वाटिका कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल धर्मपुरा जिला मानसा की सुखमन कौर पूरे राज्य में टॉपर रही है।
वहीं दूसरा स्थान कपूरथला के सरकारी प्राइमरी स्कूल डल्ला के राजवीर मोमी और तीसरा स्थान भी इसी स्कूल की सहजप्रीत कौर ने पाया। इस बार 319086 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें से 317728 ने परीक्षा पास की है। सुखमन ने 100% अंक हासिल कर अपने माता- पिता और स्कूल का नाम रोशन कर दिया है।
सुखमन कौर के परिजनों का कहना है कि, छोटी सी उम्र में ही बेटी ने नाम राेशन कर दिया। मां ने कहा कि, सुखमन बहुत होशियार है। उसे पढ़ना-खेलना पसंद है। इस बार 18 किन्नर (थर्ड जेंडर) ने भी परीक्षा पास की है।
पांचवीं कक्षा के रिजल्ट के बारे में पंजाब स्कूल एजुकेशन बाेर्ड की ओर से बताया गया कि बार यहां छात्राओं का पासिंग पर्सेंटेज छात्रों से ज्यादा रहा है। इस बार छात्रों का रिजल्ट जहां 99.52 रहा, वहीं छात्राओं का रिजल्ट 99.63 रहा है। इस बार एफिलिएटेड स्कूलों ने बाजी मारी है, सरकारी स्कूल दूसरे नंबर पर रहे।