23 DECMONDAY2024 1:15:58 PM
Nari

महाठग सुकेश ने लगाए नोरा पर गंभीर इल्जाम , बोला - 'घर खरीदने के लिए ली थी....'

  • Edited By palak,
  • Updated: 24 Jan, 2023 04:46 PM
महाठग सुकेश ने लगाए नोरा पर गंभीर इल्जाम , बोला - 'घर खरीदने के लिए ली थी....'

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में महाठग सुकेश चंद्रशेखर अाए दिन चर्चा का विषय बने ही रहते हैं। हाल में सुकेश ने एक्ट्रेस नोरा फतेही पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए हैं। सुकेश ने कहा कि उन्होंने मोरक्को में एक घर के लिए नोरा को पैसे दिए थे। इसके अलावा सुकेश ने यह भी बताया कि वह जैकलीन के साथ एक सीरियस रिलेशनशिप में थे। वहीं दूसरी ओर नोरा ने सुकेश पर आरोप लगाते हुए कहा था कि महाठग ने उन्हें उनकी गर्लफ्रेंड बनने की शर्त पर एक बड़ा घर और एक बेहतरीन लाइफस्टाइल देने का वादा किया था। 

नोरा पर भड़के सुकेश 

सुकेश ने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि - 'आज नोरा मुझ पर आरोप लगाते हुए कहती है कि मैंने उसे एक घर देने का वादा किया था, लेकिन उसने मोरक्को के कासाब्लांका में अपनी फैमिली के लिए एक घर खरीदने के लिए मुझसे पहली ही बड़ी रकम ली थी। ये सारी कहानियां 9 महीने पहले उनके द्वारा दिए गए ईडी के बयान के बाद कानून से बचने के लिए बना रही हैं।' 

PunjabKesari

महंगी कार चाहती थी नोरा 

सुकेश ने सारे नए और पुराने आरोपों पर रिएक्ट करते हुए कहा कि - 'नोरा का दावा है कि उसे कार नहीं चाहिए थी या उसने इसे अपने लिए नहीं लिया था। यह बात बहुत झूठ है क्योंकि वो मेरे पीछे पड़ी हुई थी कि उसे अपनी कार बदलनी है। उसे सीएलए बहुत ही सस्ती कार लग रही थी, इसलिए मैंने उसे उसकी पसंद की कार गिफ्ट में दे दी।' 

दोस्त के पति के नाम पर रजिस्टर करवाई थी नोरा ने कार 

आगे बात करते हुए महाठग सुकेश ने कहा कि - 'ईडी के पास सारी चैट और स्क्रीनशॉट पड़े हैं, इसलिए इन बातों में कोई भी झूठ नहीं है। मैं उन्हें रेंज रोवर देना चाहता था परंतु कार स्टॉक में उपलब्ध ही नहीं थी और उसे कार जल्दी चाहिए थी इसलिए मैंने उसे बीएमडब्लयू एस(BMW S) सीरीज दी जिसे वह लंबे समय तक इस्तेमाल भी करती रही। वो भारत के बाहर थी, इसलिए उसने मुझे अपनी सबसे अच्छी दोस्त के पति बॉबी के नाम पर रजिस्टर करने के लिए कहा था, मेरे और नोरा के बीच कभी कोई भी प्रोफेशनल लेन-देन नहीं हुआ, जैसा वो दावा कर रही है। उसने सिर्फ एक बार मेरी फाउंडेशन के द्वारा आयोजित एक इवेंट में भाग लिया था, जिसके लिए उसकी एजेंसी को ऑफिशियली पेमेंट भी की गई थी।' 

जैकलीन से जलती थी नोरा 

सुकेश ने आगे यह भी बताया कि वह जैकलीन के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थे। इसके अलावा सुकेश ने यह दावा भी किया कि नोरा जैकलीन से जलती थी । नोरा ने कुछ समय पहले जैकलीन के खिलाफ मानहानि का मामला भी दर्ज किया था।  

PunjabKesari

210 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की आरोपी हैं सुकेश 

पिछले साल ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ 210 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। आरोप के अनुसार, महाठग सुकेश ने तिहाड़ जेल में सजा काटते हुए एक कारोबारी की पत्नी से जबरन वसूली की थी। इस जबरन वसूली के केस में ईडी ने जैकलीन और नोरा फतेही के गवाह के तौर पर केस दर्ज किया है। इसलिए जांच एजेंसी बार-बार दोनों को पूछताछ के लिए बुला रही थी। आरोपों के अनुसार, सुकेश जैकलीन फर्नांडीज और नोरा के अलावा चाहत खन्ना, निक्की तंबोली और नेहा कपूर जैसी एक्ट्रेसेस को भी अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर चुका है। 

PunjabKesari


 

Related News