23 DECMONDAY2024 3:12:31 PM
Nari

74 साल की उम्र में कोरोना से जंग हारे एसपी बालासुब्रमण्यम

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 25 Sep, 2020 02:18 PM
74 साल की उम्र में कोरोना से जंग हारे एसपी बालासुब्रमण्यम

बाॅलीवुड गायक एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोना वायरस से जंग हार गए हैं। उन्होंने 74 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। बालासुब्रमण्यम कोरोना वायरस से संक्रमित थे और अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे। वहीं बीते दिन अस्पताल की तरफ से बयान जारी कर बताया गया था कि हालत नाजुक होने के कारण एसपी बालासुब्रमण्यम को लाइफ सपोर्ट सिस्टम में रखा गया है।

PunjabKesari

हाल ही में बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान ने बालासुब्रमण्यम की जल्द ठीक होने की दुआ मांगी थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'बाला सुब्रमण्यम सर, मैं दिल आपके ज्लद से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। आपके द्वारा गाए गए हर गाने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं जो आपने मेरे लिए गाए हैं। आपके दिल दीवाना के हीरो प्रेम को खास बनाया है।' 

 

एस. पी बालासुब्रह्मण्यम ने सलमान खान के लिए कई गाने गाए हैं। उन्हें 90 के दशक में सलमान की आवाज कहा जाता था। साल 1989 में आई फिल्म 'मैंने प्यार किया' के सभी गाने एसपी बालासुब्रह्मण्यम ने गाये थे जो काफी सुपरहिट हुए थे।

Related News