देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच 10वीं और 12वीं की होने वाली सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का मांग भी तेजी से की जा रही है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी #CancelBoardExams ट्रेंड कर रहा है। वहीं अब इस मामले पर बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपनी राॅय रखी है। सोनू सूद ने भी हर किसी की तरह परीक्षा को कैंसिल करने की मांग की है।
इसके अलावा सोनू सूद ने बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन करवाने को लेकर भी कई सवाल खड़े किए हैं। सोनू सूद ने इस मामले को लेकर एक ट्वीट भी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, 'इस बार की बोर्ड परीक्षा छात्रों के लिए नहीं बल्कि अधिकारियों के लिए है। वे परीक्षा रद्द करते हैं: वे पास होते हैं। वे परीक्षा आयोजित करते हैं: वे असफल हो जाएंगे।'
यहां देखें सोनू सूद का ट्वीट
इससे पहले भी एक्टर ने एक वीडियो शेयर कर बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की थी। उन्होंने वीडियो शेयर कर कहा था, 'मैं छात्रों की तरफ से एक अपील करना चाहूंगा कि देश में सीबीएसई के बोर्ड एग्जाम हो रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि हमारे देश के जो स्टूडेंट हैं वो इस समय तैयार है परीक्षा के लिए।'
उन्होंने ने आगे कहा था, 'फिर भी हम परीक्षा लेने के बारे में सोच रहे हैं जो कि अनुचित है। मुझे नहीं लगता कि ऑफलाइन परीक्षा के लिए यह समय सही है। मैं चाहूंगा कि सभी लोग आगे आएं और इन छात्रों के लिए समर्थन दें ताकि वे सुरक्षित रह सके।'