22 NOVFRIDAY2024 6:54:44 AM
Nari

मां की 13वीं बरसी पर सोनू सूद ने लाॅन्च की स्काॅलरशिप, कहा- आप होते तो और बेहतर होता

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 14 Oct, 2020 10:46 AM
मां की 13वीं बरसी पर सोनू सूद ने लाॅन्च की स्काॅलरशिप, कहा- आप होते तो और बेहतर होता

अभिनेता सोनू सूद लाॅकडाउन से प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे हैं। सोनू ने लाॅकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया। इसके अलावा उन्हें रोजगार देने का भी ऐलान किया। इसी बीच गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए सोनू सूद ने एक कदम उठाया है। एक्टर ने अपनी मां की पुण्यतिथि पर उनके नाम से बच्चों के लिए स्काॅलरशिप लाॅन्च की है। 

सोनू सूद ने अपनी मां की पुण्यतिथि पर उनकी एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर कर सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा, '13 साल हो गए मां। यहां सब ठीक ही चल रहा है। आप होते तो शायद थोड़ा और बेहतर होता।' 

 

इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट कर सोनू सूद ने आईएएस की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एक स्काॅलरशिप लाॅन्च की है। एक्टर ने ट्वीट कर लिखा, '13 अक्टूबर, मेरी मां को गुजरे 13 साल हो गए। वह शिक्षा की विरासत को अपने पीछे छोड़ गई हैं। आज उनकी वर्षगांठ पर, मैं प्रोफेसर सरोज सूद छात्रवृत्ति के माध्यम से अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए IAS उम्मीदवारों का समर्थन करने की प्रतिज्ञा करता हूं। आपका आशीर्वाद चाहिए। मिस यू मां।' 

 

बता दें इसस पहले सोनू सूद ने गरीब बच्चों के लिए भी अपनी दिवंगत मां के नाम पर एक स्काॅलरशिप प्रोग्राम शुरू किया था। इसकी जानकारी खुद एक्टर ने ट्वीट कर दी थी। सोनू ने ट्वीट कर लिखा था, 'हमारा भविष्य हमारी काबिलियत और मेहनत तय करेगी! हम कहां से हैं, हमारी आर्थिक स्थिति का इस से कोई सम्बन्ध नहीं। मेरी एक कोशिश इस तरफ, स्कूल के बाद की पढ़ाई के लिए full scholarship ताकि आप आगे बढ़ें और देश की तरक्की में योगदान दें। email करें scholarships@sonusood.me।' 

Related News