![सिर्फ चेहरे की सुंदरता ही नहीं बढ़ाता सोने की लौंग, मिलते हैं ये 7 फायदे भी](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_12image_18_56_306551382ananya-pandey-nose-pin-ll.jpg)
शादीशुदा महिलाएं अक्सर नाक में सोने की लौंग पहनती हैं, जो उनके चेहरे की खूबसूरती को बढ़ता है। लेकिन क्या आपको पता है कि इससे कई तरीके के लाभ भी मिलते हैं। दरअसल ,सोने को एक शुभ धातु माना गया है और इसी वजह से इसे पहनने से कई लाभ होते हैं। चलिए आपको बताते हैं इनके बारे में...
वैवाहिक जीवन बनता है मजबूत
सोने को एक पवित्र धातु माना गया है। इसे नाक में धारण करने से मां लक्ष्मी की कृपा जातक पर बनी रहती है। इससे वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_59_170054035127715904_xs.jpg)
मां लक्ष्मी होती हैं प्रसन्न
कहा जाता है कि सोने की लौंग को नाक में पहनने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और मां प्रसन्न होकर घर में वास करती हैं।
ग्रह दोष होते हैं दूर
सोने को धारण करने से ग्रह भी शांत होते हैं। इससे अगर आपको कोई ग्रह दोष है वो भी दूर हो जाएगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_59_384109994alone_in_space_-_astronomers_find_new_kind_of_planet-1200x900.jpg)
गुरु होता है मजबूत
कहा जाता है कि सोने की लौंग नाक में धारण करने से कुंडली में गुरु मजबूत होता है और इससे जीवन में आने वाली सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं।
पैंसों की तंगी होती है दूर
नाक में सोने की लौंग पहनने से माता लक्ष्मी की कृपा आप पर रहता है, साथ ही आपकी कुंडली में गुरू मजबूत होते हैं। इससे धन की कमी दूर होती है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_58_594277648yki,ul,.jpg)
कर्ज से मुक्ति
नाक में सोने की लौंग पहनने आपको कभी कर्ज का सामना नहीं करना पड़ेगा। मां लक्ष्मी की कृपा से आपको कर्ज से मुक्ति मिल सकती है।
चंद्रमा होगा मजबूत
नाक में सोने की लौंग पहनने से कुंडली मजबूत होता हैं। इससे जीवन में स्थिरता और शांति आती है और सारे दुख दूर होते हैं।