कोरोना से बचाव के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। कोई जप कर रहा है तो कोई पाठ। हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई जिसने सबको हैरान कर दिया। दरअसल हाल ही में कोरोना की रोकथाम के लिए लोगों की तरफ से शिव मंदिर में महामृत्युंजय का जप चल रहा था और इसी बीच अचानक से एक नाग आया और नंदी से आकर लिपट गया।
इसे देख वहां बैठे सभी लोग हैरान रह गए। आपको बता दें यह खबर मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की है। खबरों की मानें तो यहां पिछले 2 महिने से कोरोना की रोकथाम के लिए जप चल रहा था और शिवालय में सोमवार को 6 फीट का सांप शिवलिंग में नजर आया।
पहले नंदी से लिपटा और फिर...
जब कोरोना को रोकने के लिए पंडित जी द्वारा पाठ किया जा रहा था तो पहले सांप नंदी को आकर लिपट गया और फिर शिवलिंग से लिपट गया इसे देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।
लोगों को कुछ नहीं कहा
इस वाक्या को देख पंडित ने बताया कि यह मंदिर सिद्ध स्थान है जहां नाग देवता आए और नंदी और शिवलिंग पर लिपटने के बाद वहां से चले गए।